बिहार राज्य संविदा कर्मी के संयुक्त सचिव ने  संविदा कर्मियों की समस्याओं से विभाग को कराया अवगत

बिहार राज्य संविदा कर्मी के संयुक्त सचिव ने  संविदा कर्मियों की समस्याओं से विभाग को कराया अवगत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्थानांतरण सहित सभी समस्याओं का हो निवारण नहीं तो होगा सामूहिक धरना प्रदर्शन: राधे कृष्ण

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)

बिहार विकास मिशन द्वारा संचालित जिला निबंधन परामर्श केंद्र एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त कार्य में संविदा के आधार पर कार्यरत संविदा कर्मी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार राज्य संविदा कर्मी संघ के संयुक्त सचिव राधे कृष्ण ने 27 नवंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संविदा कर्मियों की समस्याओं से विभाग के आला अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया।

कर्मियों की सबसे बड़ी समस्या स्थानांतरण की है जो कि पिछले वर्ष 2021 के दिसंबर माह में विभाग ने जैसे-तैसे कर के लगभग 70 से 80% कर्मीयों का स्थानांतरण अपने गृह जिला से 250 से 300 किलोमीटर दुर कर दिया। जिसे कर्मियों को कई प्रकार की समस्या आ रही हैं। जबकि कर्मियों के वेतन की बात करें तो मंहगाई के अनुरूप कुछ नहीं हैं। जिससे परेशान होकर कई कर्मी अपनी नौकरी छोड़ चुके है। सहायक प्रबंधक बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम राज कुमार के द्वारा एक माह के अंदर स्थानांतरण नहीं होने पर 30 नवंबर को नौकरी छोड़ देने का पत्र विभाग को देने के बाद भी कानों तक जू नहीं रेंगी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई सिंगल विंडो ऑपरेटर भी विभाग छोड़ रहे हैं। रोहतास जिले के कोषाध्यक्ष मनीष नंदन भी स्थांतरण नहीं होने के कारण विभाग छोड़ रहे हैं। इनके द्वारा बताया गया कि सौरभ कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार सहित कई अन्य कर्मी इन सब समस्याओं को लेकर नौकरी छोड़ चुके हैं। कार्यकारणी अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि यदि विभाग कर्मियों के उज्जवल भविष्य के बारे में नहीं सोचती हैं तो हम सभी कर्मी सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़े

वाराणसी में फिल्म अभिनेत्री मंजू धवानी ने वीरांगना के चरणों में नवाया शीश

वाराणसी में हत्या में वांछित 3 अभियुक्तगढ़ गिरप्तार,गैंग बनाकर करते थे लूट के लिए हत्या

एक अच्छा फोटो हजार शब्द से ज्यादा प्रभावी – मण्डलायुक्त

बड़हरिया में दर्जनों किसानों को नहीं मिला डीएपी खाद,  वैरंग लौटना पड़ा

Leave a Reply

error: Content is protected !!