ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के शुरू होने से कुछ दिन पहले शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आगामी आईपीएल सीजन खेलने के लिए NOC नहीं दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बेयरस्टो को गोल्फ खेलते हुए चोट लगी थी, उस घटना के बाद से ही वह क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे हैं। ऐसे में आगामी एशेज सीरीज और वर्ल्ड कप 2023 को लेकर इंग्लैंड कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। वहीं टीम के अन्य दो खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुर्रन पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
एशिया कप 2022 के बाद से विराट जितने इंटरनेशनल रन और किसी ने नहीं बनाए, आंकड़ें उड़ा देंगे होश
रिपोर्ट के अनुसार बेयरस्टो अपनी रिकवरी के बेहद नजदीक है, वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं ऐसे में बोर्ड का मानना है कि आईपीएल उनकी वापसी के लिए बड़ा कदम हो सकता है।
जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में पंजाब किग्स को नए ओपनर की तलाश होगी। पिछले सीजन तक टीम का हिस्सा मयंक अग्रवाल थे, मगर इस साल टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
IND vs AUS : मिचेल स्टार्क से भी खतरनाक गेंदबाज को रोहित शर्मा ने मौका ही नहीं दिया, अब ब्रेट ली ने तारीफों के बांधे पुल
बेयरस्टो के अलावा लियाम लिविंगस्टोन के भी आईपीएल खेलने पर संदेह था क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे जिस वजह से उन्हें उस टूर से बाहर होना पड़ा था। मगर वह आईपीएल से पहले फिट है और एक बार फिर फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
क्या सूर्यकुमार यादव ने खेल लिया है अपने करियर का आखिरी ODI? जानिए वसीम जाफर का जवाब
वहीं नीलामी में 18.50 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले पंजाब किंग्स के हरफनमौला सैम कुर्रन भी पूरे सीजन अपनी प्रतिभा का जौहर दुनिया को एक बार फिर दिखाएंगे।