सड़क दुर्घटना में जोतिषाचार्य की हुई मौत,गांव में इनके शव आते ही पसरा सन्नाटा

सड़क दुर्घटना में जोतिषाचार्य की हुई मौत,गांव में इनके शव आते ही पसरा सन्नाटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के सरैया  के एनएच 722 रेवा रोड में शिव मंदिर के पास बीते गुरुवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मोपेड सवार ज्योतिषाचार्य सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई।मृतक आचार्य गोसी अमनौर गांव के लगभग 75 वर्षीय गजाधर पाण्डेय बताया जाता है।

एसकेएमसीएच से पोस्मार्टम के बाद गांव में शव आते ही परिजनों में कोहरम मच गई।इनके पुत्र शिक्षक कृष्ण कांत पाण्डेय पत्नी हीरा देवी पुत्री पौत्र का रुंडन कुंदन से व चीत्कार से पूरे गांव में मातम छा गया।थोड़ी ही देर में अंतिम दर्शन के लिए गांव के लोगो की हुजूम जुट गई।मृतक आचार्य के दो पुत्र है।

घटना की सूचना पाकर गांव के कई जनप्रतिनिधि पहुँच परिजनों को सांत्वना दिया।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आचार्य जोतिष विद्या के विद्वान आचार्य थे।ब्यवहार के कुशल वाणी के मधुर लोगो मे स्नेह प्यार रखने वाले ब्यक्ति थे।मुज्जफरपुर वैशाली पटना दरभंगा समेत दूर दूर तक जाकर अनुष्ठान कराते थे।इनके बनाया हुआ कुंडली कोई काट नही सकता था।

लोगो ने बताया की मदरना झिटकैया वैशाली से रुद्राभिषेख का अनुष्ठान कराकर मोपेड गाड़ी से घर लौट रहे थे।ये सरेया थाना के रेवा शिव मंदिर के पास आये तो अचानक तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गई।ठोकर लगाने से बुरी तरह घायल हो गए तथा मौके पर इनकी मौत हो गई।सरेया थाना ने शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए मुज्जफरपुर भेज दिया।

यह भी पढ़े

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने की खबर मिलते ही 1995 की वह घटना कौंध गयी

क्या गहलोत का कहना हैं कि केंद्र ने न्याय पर अपना दबाव बनाया हुआ है?

एक देश एक चुनाव:मोदी जी इसे क्यों लागू करना चाहते है?

सारण में उसना चावल मिल किए जायेंगे स्थापित : डीएम 

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव! निजी फाइनेंस कर्मी को मारी  गोली, लूटपाट करके भागे

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!