पत्रकार अनूप पाण्डेय को मिला IIMCAA जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर 2024 का अवार्ड
सम्मान के साथ संस्था की ओर से दी गई 1.50 लाख रुपये की सम्मान राशि
बिहार में गोपालगंज के लाल पत्रकार अनूप पाण्डेय को मिला ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
नई दिल्ली के द अशोका होटल में आयोजित भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के एलुमनाई एसोसिएशन IIMCAA द्वारा 2024 का ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार नवभारत टाइम्स के पत्रकार अनूप पाण्डेय को दिया गया। IIMCAA देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है और जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर इस श्रृंखला का सर्वोच्च सम्मान है।
यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। अनूप की रिपोर्ट्स मानवीय पक्षों को उजागर करने के लिए प्रसिद्ध हैं और उनके द्वारा किए गए शोधपूर्ण कार्यों ने सामाजिक और नीतिगत बदलावों को प्रेरित किया है। इस सम्मान में अनूप पाण्डेय को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र के साथ- साथ 1,50,000 रुपये की इनामी राशि भी दी गई।
अनूप पाण्डेय को यह प्रतिष्ठित अवार्ड उनकी कोटा, IIT और यूपीएससी के छात्रों पर की गई विशेष रिपोर्ट्स की श्रृंखला के लिए मिला। इन श्रृंखलाओं में उन्होंने छात्रों की मानसिक समस्याओं, शैक्षणिक दबाव और उनकी सामाजिक चुनौतियों को बारीकी से उजागर किया। उनकी रिपोर्ट “कोटा का सच” ने कोचिंग हब कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने की वजहों की पड़ताल की, जबकि “लाइफ इन IIT” ने आईआईटी में छात्रों पर पढ़ाई और भविष्य के दबाव के कारण होने वाले मानसिक तनाव को सामने रखा।
“यूपीएससी का चक्रव्यूह” में उन्होंने हिंदी माध्यम के छात्रों की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान होने वाली कठिनाइयों और संघर्षों को उजागर किया। इस रिपोर्ट में मुखर्जी नगर के छात्रों के टूटते सपनों और संघर्षों को उजागर किया। इस अवसर पर अनूप पाण्डेय ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी का प्रतीक है।
मैं हमेशा निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा के साथ अपने काम को करता रहूंगा। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी श्रमजीवी पत्रकारों का है, जो सच्चाई को सामने लाने के लिए कठिन संघर्ष करते हैं।” उनकी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए उन्हें समाज में विशेष पहचान मिली है। इसके अलावा दिल्ली दंगे और लॉकडाउन के दौरान उनकी मजदूरों के पलायन की स्टोरी ने भी देश भर के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ठ किया था। इस सम्मान समारोह में IIMCAA के सदस्यों के साथ अलावा देश भर के दिग्गज पत्रकारों की मौजूदगी रही। मूलरूप से अनूप पाण्डेय बिहार में गोपालगंज जिले के कट्या प्रखण्ड में लोहटी गांव के रहने वाले हैं।
- यह भी पढ़े……………
- बालाजी के भक्तों पर नहीं दिखा लड्डू विवाद का प्रभाव
- बीपीएससी में निगेटिव मार्किंग का सामना कैसे करें?
- सीवान नगर में सिसवन ढाला स्थित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्राक्कलन राशि हुइ स्वीकृत- सांसद