पत्रकार प्रेस क्लब को फिर मिली एक बड़ी जीत,जौनपुर का धरौरा प्रकरण,दिवाली धमाका
@ बंजर की भूमि पर कब्जा करके बना लिया था इमारत, अब चला कार्रवाई का डंडा
@ बंजर की भूमि पर जितना किए थे कब्जा,अब उतना जमीन ले रही सरकार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
जौनपुर / जिले के केराकत थाना क्षेत्र अंतर्गत धरौरा गांव में दबंगों द्वारा लगभग दस बिस्वा बंजर की भूमि पर जबरन अवैध ढंग से कब्जा कर बनाए गए बहु मंजिली इमारत पर प्रशासन ने जब सख्ती दिखाना शुरू किया तो अवैध कब्जा करने वालों के होश फाख्ता हो गए। प्रशासन की ओर से कार्रवाई की तलवार लटकता देख आनन-फानन में अवैध कब्जा धारकों ने अवैध ढंग से कब्जा किए गए दस बिस्वा बंजर की जमीन के एवज में सरकार को अपनी निजी भूमि से दस बिस्वा जमीन देने के लिए एसडीम केराकत सुनील भारती को प्रार्थना पत्र दे दिया है। जिस पर शीघ्र ही जमीन हस्तांतरित करने का आदेश पारित किया जा सकता है। बताते चलें कि धरौरा गांव निवासी राजेंद्र दुबे, स्व.अनिल दुबे और संजय दुबे ने गांव में बंजर की लगभग दस बिस्वा भूमि पर अवैध कब्जा करके अपना मकान बनवा लिए हैं।
इस मामले की शिकायात गांव के ही देवेंद्र दुबे और विजेंद्र दुबे ने शासन से लेकर प्रशासन तक कर कार्रवाई की मांग किया था। इतना ही नहीं इस मामले में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में सैकड़ो पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश पर ये कार्यवाही हुई है। तहसीलदार केराकत मानबहादुर सिंह ने बताया कि पैमाइश के दौरान अवैध कब्जा किए जाने की पुष्टि हुई थी,जिस पर बेदखली हेतु नोटिस भी जारी की गई थी। अवैध कब्जा धारकों ने कब्जा किए गए भूमि के बराबर अपनी निजी भूमि से सरकार को जमीन हस्तांतरित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया हैं।