पत्रकार के पिता की 12 वी पुण्यतिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के युवा पत्रकार मनीष कुमार सिंह के पिता पूर्व समाजसेवी स्व. जुलुम सिंह (जय सिंह) की 12वीं पुण्यतिथि रविवार को उनके पैतृक आवास मोरा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।
उनके बड़े पुत्र राजन कुमार सिंह ने कहा की ने कहा कि मेरे पिता जी समाज सेवा एवं खेल के प्राप्ति जीवन पर्यंत जागरूक रहें। उन्होंने वर्ष 1981 में सरकार से श्री गणेश मथुरा हाई स्कूल मोरा मैरी के लिए एक खेल मैदान की मांग कर गरीब एवं पिछड़े इलाकों में खेल का अलख जगाने का काम किया था।
सन 1985 में सरकार ने उनकी बात मान ली और एक फील्ड का निर्माण किया साथ में ग्रामीण लोग भी सहयोग किए और वह हर क्षेत्र से फुटबॉल खिलाड़ियों को लेकर आते थे तथा उन्हें खेलने का मौका देते थे , साथ ही उनको बच्चों से बहुत ही प्रेम था वह जब भी कहीं से आते थे बच्चे लोगों को मिठाई वह पैसे देकर उन्हें बहुत खुशी मिलती थी ।
वक्ताओं ने कहा की उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को नई दिशा देने की जरूरत बताई ।
यह भी पढ़े
घरों को अपनी चीं-चीं से चहकाने वाली गौरैया अब दिखाई नहीं देती
सिधवलिया की खबरें – सकला गांव में जलालपुर के युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
गोपालगंज में डायन के आरोप लगा महिला को मारी गोली
सीवान में बच्चे की तालाब मे डूबने से हुई मौत
सीवान:दरौली व गभीरार में पुल बन जाने से बनारस व विंध्याचल की दूरी घटेगी
दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, बस पलटने से 2 दर्जन घायल.