देश की आजादी में पत्रकारों ने निभाई थी अहम भूमिका : घनश्याम पाठक

देश की आजादी में पत्रकारों ने निभाई थी अहम भूमिका : घनश्याम पाठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

स्वतंत्रता संदेश को आम जनमानस तक पहुंचाने में कर्मवीर पत्रकारों का योगदान महत्वपूर्ण

74 वें गणतंत्र दिवस पर पत्रकार प्रेस क्लब मुख्यालय पर पत्रकारों ने शान से परफहराया तिरंगा

भारत को विश्व गुरु बनाने में पत्रकारों की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय परिचर्चा का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

कलमवीर पत्रकारों का आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान रहा है। देश के सभी अग्रणी नेताओं ने पत्रकारिता के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी। स्वतंत्रता संदेश को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया। यही कारण था कि आजादी का नेतृत्व करने वाले सभी नेताओं को अखबार का सहारा लेना पड़ा। यह कहना है दैनिक परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब (पीपीसी) के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक का। श्री पाठक ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर

नदेसर के पीसीएफ प्लाजा स्थित पीपीसी के प्रदेश मुख्यालय पर झंडा फहराने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
भारत को विश्व गुरु बनाने में पत्रकारों की भूमिका विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता सबसे ज्यादा जरूरी है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। प्रेस ही लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यह पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ ही जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही को प्रकाशित करता है। इसलिए भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में पत्रकारों की भूमिका अहम होगी। लेकिन खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आज के दौर प्रेस की स्वतंत्रता खतरे में है। पीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में अखबार के मालिक ही संपादक बन बैठे हैं।

यह प्रेस की स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है। पत्रकार प्रेस क्लब हम सभी को जिम्मेदार मीडिया की मौजूदगी का अहसास करवाता है। विगत वर्षों में पीपीसी की आक्रामक कार्यशैली ने पत्रकारों के शोषण पर अंकुश लगाने का कार्य किया है। किसी भी कीमत पर पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस गति से क्रांतिकारी पत्रकार पीपीसी के सदस्यता अभियान से जुड़ रहे हैं, वह ऐतिहासिक है। पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण और उनके व्यक्तिगत सुख-दुख में पत्रकार प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार साथियों की जोरदार उपस्थिति ने संगठन को मजबूती देने का काम किया है। यही कारण है कि वर्तमान दौर में पीपीसी की गिनती देश के उत्कृष्ट पत्रकार संगठनों में की जा रही है।

इस अवसर पर पत्रकार प्रेस क्लब के पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से आए पत्रकारों को पीपीसी का आई कार्ड पहनाकर स्वागत किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया। 74 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ समाजसेवी स्वतंत्र पत्रकार राजेश दीक्षित, पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक, प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, सोनू सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मिश्रा,प्रदेश संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह,प्रदेश मीडिया प्रभारी विनय पांडेय, प्रदेश वरिष्ठ सचिव विजय शंकर विद्रोही, पूर्वांचल संयोजक आकाश यादव, मंडल अध्यक्ष आफताब आलम, जिला अध्यक्ष वाराणसी पवन पांडेय, जिला अध्यक्ष जौनपुर कृपा शंकर यादव, जिला अध्यक्ष मऊ संजय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष मिर्जापुर आशीष तिवारी,


अमन अंसारी, आकाश कुमार, पुष्कर दीक्षित, अभिषेक कुमार पांडेय, कुलदीप सिंह, विकास श्रीवास्तव,राहुल सेठ,नीरज गुप्ता, अमित यादव, शिवम पांडेय, वीरेंद्र प्रताप उपाध्याय, पवन कुमार गुप्ता, विवेक सिंह, कृपा शंकर यादव, लवकेश पांडेय, अमित सिंह, गौतम राय, पंकज उपाध्याय, आनंद चौबे,मिथिलेश कुमार, योगेश चतुर्वेदी, ओम प्रकाश चौधरी, महेश कुमार पांडेय, सुनील कुमार यादव, मधुकर मिश्रा, आनंद तिवारी, आशीष तिवारी, कृष्णा सिंह,सौरभ दुबे, आयुष दीक्षित, आशुतोष मिश्रा, आदित्य जैसल, आनंद त्रिपाठी, अवनीश कुमार दुबे, राहुल कुमार यादव,जितेंद्र अग्रहरि,रामबाबू, सुमंत दुबे, कृष्णा पाठक, गौतम सोनकर, उमेश उपाध्याय, अजीत सिंह राजपूत,

हेमंत मिश्रा, संजय कुमार, दीपक कुमार मिश्रा, राजेंद्र कुमार गुप्ता, रवी शंकर पटेल, सत्येंद्र चहल, विनोद गौतम, बृजेश ओझा, इमरान अहमद, सतीश चंद्र दुबे, विवेक यादव,रोशन दुबे, रमेश चंद्र सिंह, विशाल चौबे,साजिद अंसारी, आशीष चौबे,मनजीत कुमार पटेल, सामीर अंसारी, प्रवीण चौबे, नवीन प्रधान, राजेश सिंह, मंसूर आलम, रेवती रमण शर्मा, नीतीश कुमार वर्मा, रमेश कुमार विपिन सिंह,राम दुलारे, आशीष तिवारी, भानु प्रताप सिंह, विनय कुमार जायसवाल, रमेश शर्मा, विवेक कुमार सिंह,जावेद, पवन गुप्ता सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

 रघुनाथपुर सीओ निखिल कुमार को सीवान DM ने किया सम्मानित

बीबीसी से डॉक्यूमेंट्री बनवा कर हमको बांटने का प्रयास किया गया है,कैसे?

रघुनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख व बीडीओ ने लहराया तिरंगा झंडा

26 जनवरी ? गणतंत्र दिवस पर विशेष

 क्‍या है बसंत पंचमी या श्रीपंचमी,  क्‍यों है यह विशेष दिन 

गणतंत्र दिवस:दिखा स्वदेशी हथियारों का दम, K-9 वज्र, अर्जुन टैंक, NAG मिसाइल

Leave a Reply

error: Content is protected !!