9 जनवरी को हथुआ के बरवा गांव में पत्रकार करेंगे वृक्षारोपण
* तैयारी में जुटे संगठन के पदाधिकारी
मीरगंज(गोपालगंज): हथुआ अनुमंडल के बरवा गांव स्थित चित्रगुप्त मन्दिर में आगामी 9 जनवरी को पत्रकारों का समूह वृक्षारोपण करेगा। वृक्षारोपण के पूर्व हथुआ अनुमंडल पत्रकार इकाई की बैठक होगी। जिसमें जिला के सभी क्षेत्रों से पत्रकार शामिल होंगे। पत्रकार संघ की बैठक और वृक्षारोपण की तैयारियां तेज कर दी गई है। पत्रकार संघ के सचिव डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि संघ की बैठक नए वर्ष में बरवा स्थित चित्रगुप्त मन्दिर परिसर में किया जाएगी। जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा, पेंशन योजना, स्वास्थ वीमा योजना, बार बार पत्रकारों पर हो रहे हमले सहित कई तमाम मुद्दों पर बात होगी। बैठक के बाद सभी पत्रकार हरियाली को लेकर अपने अपने नामित स्थलों पर पौधरोपण भी करेंगे। इसकी तैयारियां चल रही है। बैठक में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं पोटल न्यूज के सभी पत्रकार भाग लेंगे। बैठक की जानकारी सभी पत्रकारों को दी जा रही है। बैठक को भव्य रूप देने में संघ के अध्यक्ष बागेश्चरीनाथ तिवारी, महा सचिव सोमेश्वर तिवारी, कोषाध्यक्ष सुनील मिश्र, संजय राय, अरुण कुमार सिंह सहित तमाम पत्रकार लगे हुए है। सचिव डॉ प्रकाश ने यह भी बताया कि बैठक में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए पत्रकारों को संगठन के वरिष्ठ अधिकारी सम्मानित भी करेंगे। इधर इस सम्बन्ध में संघ के जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया कि 9 जनवरी को पत्रकारों का जमावड़ा हथुआ के बरवा गाव में होगा। जहां दूर दराज के सभी पत्रकार शामिल होंगे। बैठक में ही पत्रकार हित की योजनाओं के लिए सरकार से मांग प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसको लेकर पत्रकारों में खुशी का माहौल है।