नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर
1974 के आन्दोलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सुशील मोदी के साथ जेल में थे
पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्र शेखर व सभापति हरिवंश जी से भी मधुर संबंध था ।
सिवान सर्वप्रिय राजनीतिक पुरोधा को खो दिया – सांसद
राजनीति के अजातशत्रु थे महात्मा भाई –पूर्व मंत्री ।
मीडियाकर्मी ऋणी है महात्मा भाई का – कृष्ण
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड सहित पूरे जिले में बुधवार की सुबह शोक की लहर दौड़ गयी । छात्र जीवन से ही राजनीति करने वाले सभी दलों के प्रिय नेता 66 वर्षीय महात्मा भाई का असमय बुधवार को चले जाना सबको दुःखित कर दिया । स्थानीय सांसद कविता सिंह ने कहा सिवान सर्वप्रिय राजनीतिक पुरोधा को खो दिया ।उन्होंने बताया कि महात्मा भाई सदैव जिले व जीरादेई के विकास व सम्बर्धन के लिए आवाज उठाते रहते थे । पूर्व मंत्री सह सिवान सदर राजद विधायक अवध विहारी चौधरी ने कहा कि महात्मा भाई हमारे प्रिय मित्र थे तथा राजनीति के अजातशत्रु थे ।उन्होंने कहा कि इनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा । स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि महात्मा भाई निःस्वार्थभाव से राजनीति को अपने जीवन का उद्देश्य माना व आजीवन उस रास्ते पर चलते रहे ।
विधायक ने कहा हम लोग एक सच्चे सामाजिक सिपाही को खो दिए । जीरादेई पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि जिले के मीडियाकर्मी महात्मा भाई के ऋणी है क्योंकि दिल्ली ,पटना व जिला से कोई भी मीडिया कर्मी जीरादेई आता था सबका मानसम्मान ,आवभाव एक परिवार के सदस्य के रूप में करते थे ।उन्होंने बताया कि समाचार संकलन के क्रम में कई बार देखा हूं ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो या पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सभी इनके कार्यक्रम के दौरान ही अपने पास बुलाकर बैठाते थे । महात्मा भाई इनलोगों के साथ 1974 के आंदोलन में जेल भी रहे है तथा इनको जेपी सेनानी का पेंशन भी मिलता है ।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर सिंह के काफी करीबी थे तथा उनके पार्टी से विधान सभा का चुनाव भी लड़ते थे ।देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास को पुरातत्व विभाग के अधीन कराने में महात्मा भाई की महती भूमिका रही ।इनका संबंध लोकसभा के सभापति हरिवंश जी से भी अच्छा था ।
चार पुत्र तथा एक पुत्री है ।
पुत्र क्रमशः सुधीश कुमार ,त्रिभुवन कुमार सिंह ,रविवार कुमार ,दुर्गेश कुमार उर्फ सोमनाथ ,पुत्री रूबी कुमारी ।बड़े पुत्र का शादी हो गया है शेष बच्चे पढ़ाई कर रहे है ।
पत्नी का रो रो कर बुरा हाल ।
पत्नी मीरा देवी का रो रो कर बुरा हाल है ।अब घर का पूरा जिम्मेवारी उन्ही के कंधे पर आ गया ।
दाह संस्कार कल होगा ।
जेपी सेनानी महात्मा भाई का दाह संस्कार आगामी गुरुवार को पैतृक गांव सुरवल में होगा ।
।इनका निधन पटना पीएमसीएच में ह्रदय गति रुक जाने के कारण हुआ ।इनके निधन पर दरौंदा विधायक कर्णनजी सिंह , भाजपा नेता राहुल तिवारी ,पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ,पूर्व विधायक टीएन सिंह ,पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ,पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव , विजय प्रताप उर्फ मंटू शाही ,जदयू नेता अजय कुमार सिंह ,जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह , राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर राय, डॉ जीतेश कुमार सिंह ,देवेंद्र प्रसाद गुप्ता,भाजपा नेता बिट्टू सिंह ,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह ,भाजपा नेता सरोज सिंह राणा ,रामेश्वर सिंह ,सांसद प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद , नन्द जी चौधरी , युगल किशोर सिंह , अधिवक्ता संजय सिंह ,हरिकांत सिंह , विकास कुमार सिंह ,प्रशांत कुमार , सरपंच रामाश्रय सिंह ,अच्छे लाल साह, हैपी यादव , ई अंकित मिश्र,पूर्व प्रखण्ड प्रमुख मोहन राजभर ,राज कुमार ठाकुर आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त किया ।
भारतीय युवा मोर्चा के चन्द्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने आज सिवान लोकसभा क्षेत्र के ग्राम-सुरवल निवासी जे पी सेनानी महात्मा सिंह जी के निधन पर उनके आवास पर जाकर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए, उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, लालबाबू प्रसाद,सरोज सिंह राणा,सुनिल गुप्ता, सुनिल यादव, धिरज यादव, अनूप सिंह,राजेश सिंह ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
यह भी पढ़े
एमएसएमई में आएंगे पांच करोड़ रोजगार, आत्मनिर्भर बनेगा भारत.
*वाराणसी में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना*
आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में पत्र सूचना कार्यालय , पटना द्वारा वेबिनार का आयोजन.
आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में पत्र सूचना कार्यालय , पटना द्वारा वेबिनार का आयोजन.