जेआर काॅन्वेंट दोन को टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप ने बनाया आइकन‚ देखे वीडियो

जेआर काॅन्वेंट दोन को टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप ने बनाया आइकन‚ देखे वीडियो

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आईकाॅन ऑफ मुम्बई वेस्टर्न सबअर्बन का दिया सम्मान

श्रीनारद मीडिया, डा0 राकेश कुमार तिवारी, सेंट्रल डेस्क :

बिहार के सीवान जिला मुख्यालय से 35 किमी दक्षिण पश्चिम दरौली प्रखंड के दोन गांव में स्थित जे आर काॅन्वेंट की शिक्षा रूपी सुगंध सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर अब देश कीे आर्थिक राजधानी मुम्बई में पहुंच गयी है और अपना दबदबा कायम कर दिया है।
आज से हजारों वर्ष पूर्व द्वापर युग में महाभारत में गुरू द्रोणाचार्य द्वारा स्थापित दोन स्थित गुरूकुल में पांडवों और कौरवों ने  शिक्षा लिया था। जिसको लेकर दोन की चर्चा ऐतिहासिक स्थल के रूप में होती आ रही है।


वर्तमान में मुम्बई के उद्योगपति कुमार बिहारी पांडेय ने अपने गांव दोन में आंकर सुनीता ग्रुप ऑफ कम्पनीज एंड सुनीता एडुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा जेआर काॅन्वेंट की स्थापना सन 2011 में किया था। एक दशक में इस संस्थान द्वारा स्थापित जेआर काॅन्वेंट व जाॅन ईलियट आईटीआई प्राईवेट काॅलेज ने अपनी शिक्षा, अनुशासन, शैक्षणिक वातावरण, अत्याधुनिक संसाधन, अनुभवी शिक्षकों, सुमनोरम स्थल, शांत वातावरण, सुसज्जित भवन को लेकर जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में अपना स्थान सबसे उपर दर्ज करा लिया है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बिहार सरकार के तत्कालीन श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक सिंह ने जाॅन ईलियट आईटीआई प्राईवेट काॅलेज के निरीक्षण के बाद विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस सस्थान को सरकारी काॅलेजों से कई गुणा बेहतर बताते हुए प्रदेश में एक नंबर पर स्थान दिया था।


टाइम्स आॅफ इंडिया ग्रुप समूह के द इकोनमिक्स टाइम्स  (The Economic Times) ने गत दिनों मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम में सुनीता ग्रुप ऑफ कम्पनीज एंड सुनीता एडुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित जेआर काॅन्वेंट व जाॅन ईलियट आईटीआई प्राईवेट काॅलेज के कार्यो को लेकर आईकाॅन ऑफ मुम्बई वेस्टर्न सबअर्बन  (ICONS of  Mumbai Western SUBURBN) सम्मान प्रदान किया है। यह सम्मान द इकोनमिक्स टाइम्स के अधिकारियों ने सुनीता ग्रुप आॅफ कम्पनीज एंड सुनीता एडुकेशनल ट्रस्ट, जेआर काॅन्वेंट व जाॅन ईलियट आईटीआई प्राईवेट काॅलेज के अध्यक्ष कुमार बिहारी पांडेय को प्रदान किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उद्योगपति कुमार बिहारी पांडेय ने कहा कि कोई भी कार्य जब हम निस्वार्थ होकर करेंगे तो निश्चय ही आपका और आपके कार्यो की चर्चा समाज से लेकर देश और विदेश तक होगी।


जेआर काॅन्वेंट स्कूल को आईकाॅन ऑफ  मुम्बई वेस्टर्न सबअर्बन सम्मान प्रदान होने पर विद्यालय के अध्यापकों, समाजिक कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध जनों में हर्ष व्याप्त है और इसके लिए संस्थान के अध्यक्ष कुमार बिहारी पांडेय को बधाई दिये है। बधाई देने वालों में जेआरसी के प्राचार्य अभिजीत चक्रवर्त्ती, छोटे सर, अशोक दुबे, रामजी मिश्र, भुनेश्वर पांडेय,  महंथ राजकिशोर भारती, सुशिल पांडेय, मृतुंजय सिंह, अनीश पांडेय, सुनील पांडेय, राजेश पांडेय  शामिल है।

 

श्रीनारद मीडिया परिवार सुनीता ग्रुप ऑफ कम्पनीज एंड सुनीता एडुकेशनल ट्रस्ट के  अध्यक्ष  कुमार बिहारी पांडेय  को ICONS of  Mumbai Western SUBURBN मिलने पर उनको हार्दिक बधाई देता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है की इनको  स्वस्थ्य, दीर्घयु बनाये ताकि बिहार का नाम  पुरे देश में बुलंद करते रहे।

यह भी पढ़े 

केजरीवाल ने की गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ, कहा- कोरोना काल में बेहतर काम किया

हीरो सुरक्षा के तहत विभिन्न सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न

श्रीदुर्गा महायज्ञ के चौथे दिन वेदी स्तम्भ पूजन पाठ  का हुआ आयोजन

गेस्ट टीचर ने चार साल के बेटे को सीने से लगाकर  ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली

बिहार राज्य सिनियर महिला हैंडबॉल टीम का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!