जॉगिंग के दौरान ऑटो की टक्कर से जज की मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
धनबाद में मार्निंग वाक से लौट रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद (50 वर्ष) को ऑटो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एसएनएमएमसीएच में उनकी मौत हो गई। न्यायाधीश बुधवार की सुबह गोल्फ ग्राउंड से टहल कर वापस हीरापुर बिजली ऑफिस के बगल में स्थित अपने क्वार्टर लौट रहे थे। रणधीर वर्मा चौक से चंद कदम की दूरी पर गंगा मेडिकल के सामने सुबह 5.08 बजे हादसा हुआ। पोस्टमार्टम के लिए डीसी के आदेश पर आनन-फानन में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। डॉक्टरों की टीम ने देश शाम न्यायाधीश के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया। बताया जा रहा है कि जोरदार टक्कर में उत्तम आनंद सिर के बल सड़क पर गिरे। सिर में गंभीर चोट के कारण उनके कान से रक्तश्राव हो गया। ब्रेन हेम्ब्रेज से मौत की बात कही जा रही है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने जज की मौत की जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने डीसी संदीप कुमार व एसएसपी संजीव कुमार को ट्वीट कर मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि उत्तम आनन्द की मौत की परिस्थितियां संदिग्ध है। सामाजिक संस्थाओं और न्यायिक संस्थाओं ने मौत पर सवाल उठाए हैं। जांच जरूरी है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने उत्तम आनंद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे न्यायिक व्यवस्था के मजबूत स्तम्भ थे, और उन्होंने पीड़ितों को हमेशा इंसाफ दिलाने के लिए कदम उठाए। मंत्री के आदेश के बाद पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा
टक्कर लगने के बाद न्यायाधीश सड़क किनारे अचेत अवस्था में गिर पड़े और ऑटो चालक फरार हो गया। टक्कर की वीडियो रणधीर वर्मा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिस तरह से ऑटो चालक ने सड़क किनारे आकर न्यायाधीश उत्तम को पीछे से टक्कर मारी है इससे ऑटो चालक की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ऑटो चालक ने जानबूझ कर उत्तम आनंद को टक्कर मारी। सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस की कई टीमें ऑटो की तलाश में जुट गई है। फुटेज में ऑटो का नंबर स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। रणधीर वर्मा चौक पर लगे सभी कैमरों के फुटेज को देखा जा रहा है। इस सड़क पर लगे अन्य सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।
पत्नी की शिकायत पर फास्ट हुई पुलिस
न्यायाधीश उत्तम आनंद हर दिन की तरह सुबह साढ़े चार बजे जॉगिंग के लिए निकले थे। सुबह साढ़े आठ बजे तक जब वे घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने न्यायिक पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। धनबाद थाने को भी इस संबंध में सूचना दी गई। सुबह साढ़े आठ बजे उनकी तलाश शुरू हुई। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि गंगा मेडिकल के सामने सड़क किनारे खून गिरा हुआ है। इसके बाद अस्पतालों में खोजबीन शुरू की गई तो एसएनएमएमसीएच में एक व्यक्ति को दुर्घटना के बाद भर्ती कराने की सूचना मिली। जब पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में संपर्क किया तो बताया गया कि सुबह साढ़े पांच बजे किसी अज्ञात ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सुबह नौ बजे उन्होंने अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू वार्ड के बेड पर दम तोड़ दिया।
जैसे ही न्यायाधीश की मौत की खबर पुलिस को मिली पुलिस अफसरों के दम फूलने लगे। आनन-फानन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों को सूचना दी गई। जिला जज स्वयं एसएनएमएमसीएच पहुंचे। इधर मृतक न्यायाधीश के परिवार वाले जानकारी पाकर भागते हुए अस्पताल पहुंचे। देखते-देखते पूरा अस्पताल परिसर न्यायिक पदाधिकारियों की गाड़ियों से भर गया। एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार और एएसपी मनोज स्वर्गियारी सहित कई पुलिस अफसर भी अस्पताल पहुंचे।
कंट्रोल रूम में बैठ स्वयं एसएसपी ने खंगाला फुटेज
अस्पताल से एसएसपी संजीव कुमार सहित सभी पुलिस अफसर सीधे एसडीओ कैंपस में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां करीब दो घंटे तक पुलिस अफसरों ने रणधीर वर्मा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला। ऑटो से टक्कर का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एसएसपी ने पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर ऑटो की तलाश में लगाया। एसएसपी के अनुसार ऑटो ने जिस तरह से टक्कर मारी है उससे चालक की मंशा संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस ऑटो की तलाश में है। हर बिंदु पर जांच हो रही है। जल्द ऑटो चालक को पकड़ा जाएगा।
- यह भी पढ़े……
- शौहर ने रेत दिया दूसरी बीवी का गला, मरा जान सड़क किनारे फेंका.
- राजद नेता में किया आरा मिल का उद्घाटन
- दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण शीघ्र होगा विद्यापति के नाम पर
- शहाबुद्दीन पत्नी हिना शहाब डिप्रेशन में,सेहत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती.
- प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक का हुआ रूटीन ट्रांसफर,क्यों भड़के स्टूडेंट्स?