न्यायालय कर्मियों की कलमबंद हड़ताल से न्यायिक कामकाज ठप
* न्यायालय में पसरा रहा सन्नाटा,
* वादकारियों की नहीं हुई सुनवाई, किसी तरह निबटाये गए जरूरी कार्य
श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):
व्यवहार न्यायालय कर्मियों की आज से शुरू हुई कलमबंद हड़ताल के कारण व्यवहार न्यायालय में कोई काम काज नही हुआ। वादकारी अपने मामलों की सुनवाई के लिए इधर से उधर पूरा दिन दौड़ते रहे।परन्तु न्यायालयों का ताला देर शाम तक खुला ही नहीं।
वही दूसरी ओर न्यायालय कर्मी व्यवहार न्यायालय के मुख्य फाटक पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर सुबह से ही बैठ कर नारेबाजी कर रहे थे।न्यायालय कर्मियो द्वारा बुलाई गई इस हड़ताल के कारण जिला न्यायाधीश के न्यायालय से लेकर पूरे व्यवहार न्यायालय में पुलिस कर्मियों को छोड़कर सन्नाटा पसरा हुआ था।
मुवकिल इधर से उधर परेशान हो रहे थे।हर व्यक्ति हड़ताल से जुड़ी खबर जानने के लिए उत्सुक थे और परेशान दिखे पर देर शाम तक हड़ताल के। खत्म होने की। कोई सूचना नही मिली।अंत में सभी निराश होकर वापस चले गए।
इधर न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह जरूरी काम काज जैसे रिमांड ,प्रोडक्शन आदि वर्चुअल एवम फिजिकल निष्पादित किया गया।
यह भी पढ़े
एचआर कॉलेज का स्थापना दिवस अमनौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
क्या आप भी महाकुंभ में भाग लेने की योजना बना रहे है?
बिहार में पहली बार आईजी को मिला जिलों का प्रभार, थाने की रिपोर्ट करेंगे तैयार
CCTV से नजर फिर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती
अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध
बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर
जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित