जुलेखा बानो ने यूजीसी जेआरएफ परीक्षा पास किया
श्रीनारद मीडिया‚ पुष्पेंद्र सिंह‚ रामस्नेही घाट‚ बाराबंकी (यूपी)
बाराबंकी जनपद के अहमदपुर गांव की निवासी सिराज अहमद सुपुत्री जुलेखा बानो ने यूजीसी नेट परीक्षा वर्ष 2022 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इनका चयन जे , आर ,एफ के पद पर हुआ है ।
हाई स्कूल इंटर की परीक्षा सर्वोदय इंटर कॉलेज से पास किया । बी ए हिंद महाविद्यालय दरियाबाद एवं जानकी प्रसाद वर्मा मेमोरियल महिला पीजी कॉलेज कोटवा सड़क से किया।
बी एड मुंशी रघुनंदन प्रसाद महिला महाविद्यालय बाराबंकी से किया ।एम एंड जवाहरलाल मेमोरियल महाविद्यालय बाराबंकी से किया। वर्तमान समय में रानी शांती देवी महाविद्यालय हथोधा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है ।
बधाई देने वालों में महाविद्यालय के अध्यक्ष,प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह, प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी ,जनार्दन तिवारी, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ,अरविंद बाजपेई ,उमाकांत शुक्ला, रजनीश ,शिवाकांत आदि लोगों ने बधाई दी।
यह भी पढ़े
गौरव राय ने तीन विद्यालयो में लगाया सिनेटरी पैड मशीन‚ बालिकाओं में हर्ष
भेल्दी में निकला भब्य कलश यात्रा‚ उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
वैशाख तेरस को मेंहदार मंदिर में उमड़ा शिवभक्तों की भीड़
थाने से 500 मीटर दूर 16 लाख की बैंक डकैती:जमुई में SBI में ग्राहक बनकर घुसे 5 बदमाश
SRH vs MI IPL 2023 LIVE: हैदराबाद और मुंबई की टक्कर, छह हजारी बनने के करीब रोहित शर्मा