बिहार बंद के दौरान फिर दिखा जंगलराज का ट्रेलर, पुलिस, मीडिया और दुकानदारों पर हुए हमले- सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि राजद, वामदल और कांग्रेस की ओर से आहूत बिहार बंद के दौरान पटना, बेगूसराय, दरभंगा सहित अनेक स्थानों पर व्यापक तोड़फोड़ की गई। मीडिया और पुलिस पर हमले हुए। दुकानें लूटी गईं। पार्क किये गए निजी वाहनों और सरकारी सम्पत्ति को निशाना बनाया गया।
यह बंद एनडीए को जनादेश देने वाली जनता को डराने के लिए तेल पिलायी लाठियों की ताकत और राजनीतिक गुंडई का प्रदर्शन था।
इसे न किसानों का समर्थन मिला, न आम लोगों का।
बिहार में जो लोग सशस्त्र पुलिस कानून का हिंसात्मक विरोध करने पर उतारू हैं, वे बतायें कि क्या राज्य में औद्योगिक प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों और पटना में बनने वाले मेट्रो रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होनी चाहिए? क्या इसके लिए बीएमपी को अपडेट करना जरूरी नहीं था?
राजद बताये कि क्या ढांचागत संसाधनों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की गारंटी दिये बिना कोई यहां बड़ा निवेश करना चाहेगा?
सरकार 19 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली माहौल बनाने में लगी है, लेकिन विपक्ष ने बंद के दौरान फिर से जंगलराज का ट्रेलर दिखा दिया।
यह भी पढ़े
दहेज हत्या में मामले में मृतिका के चाचा ने चार लोगो के बिरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी
पानापुर थाना परिसर में मचा अफरातफरी, अभियुक्त को पकडने के लिए पुलिस के जवान लगाई दौड़
दो हजार करोड़ की लागत से नया फ़ॉर लोन पुल का होगा निर्माण
बिहार की बेटियां इंटर की परीक्षा में मारी बाजी, तीनों संकाय में बनी टॉपर