तरंग मेधा उत्सव में पहले दिन जूनियर बच्चों का हुआ प्रतियोगिता 

तरंग मेधा उत्सव में पहले दिन जूनियर बच्चों का हुआ प्रतियोगिता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित बीआरसी केंद्र परिसर में बुधवार को तरंग मेघा उत्सव 2022 प्रतियोगिता का आयोजन बीईओ डॉ राजकुमारी के नेतृत्व में की गई। जिसमें प्रखंडस्तरीय तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता के तहत पहले दिन जूनियर बच्चों का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र 38 मध्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के छात्र छात्राए शामिल हुए।

यह प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 8 वर्ग के छात्र छात्राए अपने विद्यालय स्तर से हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राए शामिल हुए। इसके पहले बीईओ द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों द्वारा छात्र छात्राओं ने चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता, आशु भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दल के सभी द्वारा निर्णय लेकर उन्हें सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता के बारे में बीईओ ने बताया कि बुधवार को जूनियर छात्र, छात्राओं का तथा गुरुवार को सीनियर छात्र छात्राओं के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। वहीं स्पेलिंग कम्पटीशन में प्रथम करीना कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय विश्वम्भरपुर, द्वितीय आकृति राज उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंदरौली, निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम खुशी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुरा हिंदी,

द्वितीय सपना कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैयां हिंदी, पेंटिंग में प्रथम जुलेखा मध्य विद्यालय पडौली, द्वितीय गौहर खातून मध्य विद्यालय लहेजी आदि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय के साथ सभी शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कुमार सौरभ, कमलेश कुमार, राहुल कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, सुमन कुमारी, कृष्णानंद त्रिपाठी, कमलेश कुमार राम, सन्तोष भगत, सन्दीप यादव, अरुण कुमार पाठक, सुमन कुमारी, सोनाली कुमारी, चन्द्रशेखर सिंह, कौशलेंद्र पांडेय, जीवानन्द पांडेय, आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

क्या अररिया-किशनगंज में पैदा होते हैं सबसे अधिक बच्चे,कैसे ?

क्या नीतीश की राह में रोड़े नहीं, बड़े-बड़े 9 पत्थर हैं ?

स्वास्थ्य जांच शिविर में 80 लोगों का हुआ नेत्र जांच 

हसनपुरा के मंद्रापाली में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य कलश यात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!