पटना की महिला दारोगा से जूनियर ने किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो
एथलेटिक्स कोटे से बिहार पुलिस में चयनित एक महिला सब इंस्पेक्टर ने बीएमपी में तैनात हवलदार राकेश कुमार सिंह के खिलाफ महिला थाने में पाक्सो एक्ट, दुष्कर्म सहित अन्य संगीन धाराओं में प्राथमिकी कराई है। हवलदार पर मानसिक उत्पीडऩ और यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने इस मामले की शिकायत कमजोर वर्ग के अपर पुलिस महानिदेशक को भी की थी। इसके बाद महिला थाने में केस दर्ज हुआ है।
महिला थाने में हवलदार और उसका साथ देने वाले सिपाही पर दर्ज हुआ केस
महिला थानेदार अंचला कुमारी ने बताया कि पीडि़ता के आवेदन पर हवलदार और उसका साथ देने वाले सिपाही कुणाल पर भी केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को उसका बयान रिकार्ड किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। पूरा मामला जल्द ही साफ हो जाएगा।
दारोगा ने कमजोर वर्ग के अपर पुलिस महानिदेशक से की थी शिकायत
महिला दारोगा बिहार पुलिस में एथलेटिक टीम की खिलाड़ी है। पीडि़ता ने 2006 में ही खेल का अभ्यास शुरू किया। वर्ष 2011 में खेल के अभ्यास के लिए एक महिला इंस्पेक्टर के पास जाती थी। लेकिन, उनके पास समय नहीं रहता था। दो महीने के बाद होने वाली जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के अभ्यास के लिए उन्होंने हवलदार राकेश कुमार सिंह के पास भेज दिया।
दस साल से एथलेटिक टीम की खिलाड़ी को कर रहा था ब्लैकमेल
इसके बाद हवलदार पटना में 2011 में बीएमपी में प्रैक्टिस के दौरान उसे परेशान करने लगा। अक्टूबर 2012 में उसे धोखे से अपने घर बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसका वीडियो भी बना लिया। फिर वह जहां जाती थी, उसके पीछे जाता था। वीडियो वायरल करने और उसे बर्बाद करने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने पीडि़ता से कई बार छेड़खानी और जबरदस्ती की। पीडि़ता उससे बचने का प्रयास करती रही। इसमें सिपाही भी हवलदार का साथ दे रहा था।