जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने लिया पटना हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने शनिवार को पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ग्रहण किया. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने हाई कोर्ट के शताब्दी भवन (सेंटेनरी बिल्डिंग) के लॉबी में 11 बजे जस्टिस शर्मा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीशगण समेत महाधिवक्ता ललित किशोर, कई वरीय अधिवक्ता, हाई कोर्ट के अधिवक्ता संघों के कई पदाधिकारी और हाई कोर्ट के महानिबंधक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश थे.
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा का जन्म 27 सितंबर, 1964 में हुआ था. विधि स्नातक की डिग्री लेने के बाद 30 मई, 1987 से इन्होंने वकालत की शुरुआत की. 16 नवंबर, 2016 को ये राजस्थान हाई कोर्ट में जज बन गए. ये संवैधानिक, सर्विस, कॉमर्शियल, लेबर, क्रिमिनल व आर्बिट्रेशन आदि से जुड़े मामलों के जानकार थे और इन्होंने इन क्षेत्रों के मामलों में प्रैक्टिस किया.
इसके साथ ही ये जेवीवीएनएल, कोटा ओपेन यूनिवर्सिटी, संस्कृत यूनिवर्सिटी, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, एनएचएआई, आईडीबी के भी वकील रह चुके है. इनके पटना हाई कोर्ट में जज बनने के बाद यहां जजों की संख्या 26 हो गई है, जबकि पटना हाई कोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है.
जस्टिस संजीव प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट, राजस्थान हाई कोर्ट के जयपुर बेंच व एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल आदि में प्रैक्टिस करने का अनुभव प्राप्त है। इन्होंने जे वी वी एन एल, कोटा ओपेन यूनिवर्सिटी, संस्कृत यूनिवर्सिटी, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, एनएचएआई, आईडीबी के लिए भी वकील के रूप में काम किया है।
इतना ही नहीं, इन्होंने राजस्थान हाई कोर्ट में जनहित याचिकाओं के मामले में कोर्ट को सहयोग करने के लिए एमिकस क्यूरी के तौर पर भी काम करने का अनुभव है। इसके अलावा जस्टिस शर्मा राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर बेंच के बार एसोसिएशन के एक सक्रिय सदस्त भी रह चुके हैं।
जस्टिस शर्मा की खास बात है कि इन्हें राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत करने वाले सबसे कम उम्र में वरीय अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था। इस मौके पर पटना हाई कोर्ट के जजों समेत राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर, स्टेट बार कॉउन्सिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय ठाकुर, लॉयर्स एसोसिएशन के महासचिव राजीव सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह, मुकेश कांत समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
इसके साथ ही उन्होंने जेवीवीएनएल, कोटा ओपेन यूनिवर्सिटी, संस्कृत यूनिवर्सिटी, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, एनएचएआई, आईडीबी के भी वकील रह चुके हैं। उनके पद ग्रहण के बाद पटना हाई कोर्ट में जजों की संख्या 26 हो गई है, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 53 है। उनके शपथ ग्रहण पर पटना हाईकोर्ट के जजों समेत राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय ठाकुर, महासचिव राजीव सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह, मुकेश कांत एवं प्रशांत प्रताप समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया।
- यह भी पढ़े……..
- नये वर्ष पर बीडीओ ने 200 दिव्यांग एवं लाचारों के बीच कम्बल का किया वितरण
- किसान निधि के दसवीं किस्त निर्गत होने पर पी एम के संबोधन का प्रसारण किया गया
- नव वर्ष में बिहार के युवाओं के लिए 2.21 लाख से अधिक नियुक्तियां.
- बिहार में 15 से 18 साल के किशोरों को को-वैक्सीन या कोविशिल्ड का डोज?
- नए वर्ष में अपने शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाये.