गरीबों तथा अभिवंचितों को न्याय मिले -उपेंद्र

गरीबों तथा अभिवंचितों को न्याय मिले -उपेंद्र
देशरत्न को किया नमन ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जेपी सेनानी महात्मा भाई के परिजनों से मिले

तीतिर स्तूप के विकास के लिये पंचशील ने सौंपा ज्ञापन

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई सीवान (बिहार):


गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न के पैतृक आवास परिसर में स्थित उनके प्रतिमा पर गुरुवार की रात्रि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा तथा सिवान सांसद कविता सिंह ने माल्यार्पण किया । उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजेन्द्र बाबू जैसे नेताओं ने देश की आजादी में महती भूमिका निभाई उनको नमन करने से मन में काफी शकुन मिलता है ।

उन्होंने कहा कि गरीबों तथा अभिवंचितों को न्याय मिले तभी आजादी की सार्थकता होगी । पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने जीरादेई में स्थित तीतिर स्तूप के विकास ,पुरातात्विक स्थल तथा पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए मांग पत्र दिया तथा प्राचीन कुसीनारा का एक अध्ययन पुस्तक भेंट किया । श्री कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि तीतिर स्तूप का सम्बंध भगवान बुद्ध के जीवनकाल से है इसके विकास के लिए सरकार को अवगत कराया जायेगा तथा उन्होंने कहा कि पहले मुझे जानकारी दिया गया होता तो तीतिर स्तूप पर चलकर अवलोकन करता ।

तत्पश्चात जेपी सेनानी महात्मा भाई के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं उनके सपनों को पूरा कराने का भरोसा दिलाया ।

सिवान सांसद कविता सिंह ने कहा कि महात्मा भाई ईमानदार , सरल व सक्रिय नेता व समाज सेवी थे जिनके जेहन में हमेशा जीरादेई के विकास की चिंता बनी रहती थी तथा सदैव हमें बेटी कह कर पुकारते थे ।

उन्होंने बताया कि आगामी 7 सितंबर 20221 को महात्मा भाई का श्राद्ध कर्म तथा शोक सभा आयोजित है जिसमें सभी जन आमंत्रित है ।उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ,सांसद कविता सिंह सहित तमाम जदयू नेता ठेपहा बाजार में जदयू नेता ललन चौधरी के आवास पर पार्टी कार्यक्रताओं से मिले जहाँ सभी नेताओं को ललन चौधरी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर जदयू नेता अजय सिंह , जिला जदयू अध्यक्ष उमेश ठाकुर ,दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह सांसद जिला प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद , मुर्तुजा अली कैशर,हेमंत कुशवाहा ,बबलू कुशवाहा , जदयू नेत्री सुनीता यादव ,मनोज कुमार सिंह , जदयू नेता मंसूर आलम ,भाजपा नेता सरोज सिंह राणा ,डॉ प्रकाश चंद्र कुशवाहा , कुमार गौरव उर्फ बंटी , विवेक शुक्ला, सुनील ठाकुर, मोहन राजभर ,असरफ अंसारी ,राजकुमार ठाकुर , सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

कुशवाहा चौक पर उपेन्द्र कुशवाहा का हुआ भव्य  स्वागत

रेड लाइट एरिया में स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवा वितरण, कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण

सही पोषण देश रौशन को लेकर सेविकाओं ने निकाली पोषण अभियान रैली

Leave a Reply

error: Content is protected !!