आरा कोर्ट में भोजपुरी अभिनेता से तलाक मामले में पहुंची ज्योति ने दिया बड़ा बयान – ‘पवन सिंह ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा’

आरा कोर्ट में भोजपुरी अभिनेता से तलाक मामले में पहुंची ज्योति ने दिया बड़ा बयान – ‘पवन सिंह ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भोजपुरी इंडस्ट्री के अभिनेता पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) से तलाक के अर्जी मामले में सुनवाई के लिए शनिवार को आरा सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में पहुंचे. इस दौरान कोर्ट में उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी मौजूद रहीं. तलाक मामले में काउंसलिंग को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच पवन सिंह और ज्योति सिंह को कोर्ट लाया गया.

वहीं, पवन सिंह अपनी पत्नी को तलाक देने पर अड़े हुए हैं, लेकिन ज्योति सिंह पवन सिंह को नहीं छोड़ना चाहती हैं. सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में न्यायाधीश श्वेता सिंह के समक्ष दोनों ने अपनी-अपनी दलीलों को रखा. करीब एक घंटे के दलीलों के बाद भी मामला सुलझ नहीं पाया. ज्योति सिंह के वकील ने दी जानकारी।
कहा जा रहा था कि कोर्ट में आज तलाक की अर्जी मामले में फैसला हो जाएगा, लेकिन दोनों में बात नहीं बनी. कोर्ट में आज की दलीलों के बाद ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया कि पवन सिंह ने ज्योति सिंह को कहीं का नहीं छोड़ा है. ज्योति सिंह अगर कहीं बाहर निकलती है तो लोग यहीं बोलेंगे की ये पवन सिंह की वाइफ है जिसको छोड़ दिया तो पवन सिंह ज्योति सिंह को तीन करोड़ रुपये दे दें और नोएडा में एक घर दे दें, लेकिन इस पर पवन सिंह ने कुछ नहीं कहा है. इसलिए हम लोग आगे केस लड़ेंगे.

हम लोग यह बात नहीं मानेंगे
विष्णुधर पांडेय बताया कि पवन सिंह की तरफ से एक करोड़ रुपए वन टाइम सेटलमेंट की बात कही गई थी, लेकिन हम लोग यह बात नहीं मानेंगे. या तो पवन सिंह तीन करोड़ रुपये दें या जहां घर में रहते हैं वहां अपने साथ रखेंगे, लेकिन पवन सिंह ज्योति सिंह को रखने के लिए भी तैयार नहीं हैं. वहीं अब मुकदमे में कांटेस्ट होगा. वही केस की अगली तारीख 17 अक्टूबर को तय की गई है.

केस में अब ट्रायल शुरू किया जाएगा
पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि ज्योति सिंह के द्वारा पहले पांच करोड़ रुपए मांगी गई थी. न्यायाधीश के समझाने पर वो तीन करोड़ रुपए और नोएडा एक फ्लैट की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपनी सहूलियत के हिसाब से हम लोग ने उनको एक करोड़ रुपए देने की बात कही है, लेकिन उनको तीन करोड़ रुपए चाहिए. वहीं, पवन सिंह के साथ रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सभी बात झूठ है. केवल मीडिया के सामने ही ज्योति सिंह पवन सिंह के साथ रहने की बात करती हैं, लेकिन हकीकत ऐसा नहीं है. वहीं, केस में अब ट्रायल शुरू किया जाएगा और गवाहों की पेशी की जाएगी.

2018 में ज्योति सिंह से हुई थी पवन सिंह की शादी
बता दें कि पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की है. 2018 में यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति से उनकी शादी हुई थी. पहली पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. अभी ज्‍योति सिंह बीते कई महीने से अपने मायके में रह रही हैं. पवन सिंह अपने पैतृक गांव आरा के जोकहरी से बारात लेकर गए थे. अब रिश्तों में खटास के बाद बात कोर्ट तक पहुंच गई है. वहीं, पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक का मामला काफी लंबा खींचता जा रहा है. दोनों तरफ से किसी प्रकार का सेटलमेंट की बात नजर नहीं आ रही है. जहां पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह को अपने साथ रखना नहीं चाहते हैं तो वहीं ज्योति सिंह ने पवन सिंह को दो विकल्प दिया है.

.

यह भी पढ़े

Bihar सिपाही भर्ती परीक्षा की जांच के लिए EOU ने बनाई 2 IPS, 6 DSP, 13 इंस्पेक्टर  की लंबी-चौड़ी SIT

मृत्यु से बचने का नहीं, अपितु मृत्यु को सँवारने का प्रयास करें — परमाराध्य शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008

91st Air Force Day : भारतीय वायु सेना दिवस क्यों मनाया जाता है?

Israel Attack : इजरायल कर रहा हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले,क्यों?

युवाओं पर मोबाइल का घातक प्रभाव क्यों हो रहा है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!