सहरसा में आपसी रंजिश में ज्योतिष की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम

सहरसा में आपसी रंजिश में ज्योतिष की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुरपुर तीन टोलिया वार्ड नंबर 7 में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. शव की पहचान तीनटोलिया निवासी शंभु यादव के इकलौते पुत्र 25 वर्षीय ज्योतिष कुमार के रूप में हुई. अपराधियों ने मृतक के सिर में गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. बताया जाता है कि ज्योतिष कुमार बाहर रहकर मकान में सेंटरिंग लगाने का काम करता था. चार-पांच दिन पहले एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आया था.

परिजनों ने बताया कि 8 मार्च की शाम घर से बाहर जाने के बाद घर वापस नहीं आया. परिजनों ने समझा कि ज्योतिष किसी रिश्तेदार के यहां गया होगा. अगवानपुर नहर में पानी छोड़ने पर शव पानी में तैरते हुए मृतक के घर के पास झाड़ी में फंस गया. लोगों ने बताया कि अपराधियों ने ज्योतिष की हत्या कर नहर में फेंक दिया था, जो नहर में पानी छोड़ने पर तैरते हुए आ गया. स्थानीय लोगों द्वारा लाश को देखने के बाद परिजनों को सूचना दी गयी. अपने पुत्र का शव देखने के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है.

घटना को लेकर गांव की ग्रामीण महिला व पुरुष आक्रोशित हो गये. लोगों ने जगह-जगह सड़क जाम कर दी. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने सहरसा-अगवानपुर मुख्य सड़क को बांस-बल्ले से बंद कर दी. सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोग आरक्षी अधीक्षक को बुलाने व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार, थाना अध्यक्ष श्री राम सिंह को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को नहीं सौंप रहे थे. पुलिस अधिकारियों को शव को कब्जा में लेने के लिए घंटों लोगों को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब तीन घंटे समझाने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने लाश को पुलिस को ज्योतिष की हत्या से ग्रामीण महिलाएं थीं उग्र* नहर से शव निकालने के बाद ग्रामीण महिला पुलिस को शव उठाने नहीं दे रही थी. ग्रामीण महिलाएं नहर के रास्ते को पुआल व बांस से घेर कर रास्ते में खड़ी हो जाती थीं. ग्रामीण व महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल कोघटनास्थल पर बुलाया गया था.

आसपास के थाने से पुलिस पहुंच कर मामले को संभालने में लगी थी.एसडीपीओ ने लिया संयम से कमान माहौल गर्म होने के बावजूद एसडीपीओ आलोक कुमार घंटों ग्रामीणों को समझाते रहे. ग्रामीण महिला व पुरुष के उग्र होने पर भी एसडीपीओ ने संयम से काम लेते हुए मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवायी जायेगी.

लेकिन लोग एसपी से कार्रवाई का आश्वासन चाह रहे थे.सदर थाना अध्यक्ष श्री राम सिंह ने बताया jकि प्रथम दृष्टया अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या का मामला सामने आ रहा है. परिजन गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी व हत्याकांड का उद्भेदन किया जायेगा.

यह भी पढ़े

सीएम नीतीश कुमार को धमकी देने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लिखे थे अपशब्द

मुजफ्फरपुर :  स्वर्ण कारोबारी की हत्या मामले में एक अपराधी पकड़ाया

 शादी से एक सप्ताह पहले जीजा के साथ फरार हुई युवती, प्राथमिकी दर्ज

शादी में हुई हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, परिजन बोले- दुश्मनी निकाली गई

जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तारः बिहार और यूपी के लोगों को बनाते थे निशाना, फर्जी लिंक भेजकर करते थे ठगी

Leave a Reply

error: Content is protected !!