गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमनौर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमनौर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाईनल मुकाबला में गुना छपरा को प्लूटस एकेडमी, अमनौर ने 29-32 प्वाइंट से जीत हासिल कर विजेता घोषित हुआ। ज्ञात हो कि उक्त कबड्डी प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया था।
विजेता तथा उप विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन सुराज के जिलाध्यक्ष रामपुकार मेहता तथा विशिष्ट अतिथि जन सुराज,सारण के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने कप प्रदान किया। इस दौरान मुख्य अतिथि रामपुकार मेहता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है।
जिसे अनुशासन व प्राथमिकता के साथ लगन से तैयारी करनी चाहिए। वहीं कुलदीप महासेठ ने आयोजन के लिए आयोजकों को सराहा और कहा कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों में प्रतिभाएं बहुत होती है। संसाधन के अभाव में खिलाड़ियों को परेशानी होती है। सरकार को चाहिए कि अच्छे ग्राउंड व संसाधन के साथ साथ ट्रेनर की व्यवस्था करनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है।
इस मौके फाईनल मैच में शामिल सभी खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैच को देखने के लिए काफी संख्या में खेल प्रेमी शामिल अमनौर टीम के कैप्टन मनीष कुमार, गुना छपरा के कैप्टन सन्टू कुमार, उदघोषक विकास कुमार, आयोजन मंडल के रामप्रवेश कुशवाहा, चाणक्य तिवारी, पंकज सर, बीडीसी विकास कुमार महत़ो आदि दर्जनों लोग शामिल रहे.वहीं मंच संचालन दिपू तिवारी ने किया।
यह भी पढ़े
पंचदेवरी में शान से लहराया तिरंगा
सीवान एसपी शैलेश सिन्हा का हुआ स्थानांतरण, अमितेश कुमार बने नए एसपी
दुर्गापुर स्टील ने आसनसोल को चार-शून्य से हराया