बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल मझवलिया के बच्चों ने छठ को लेकर दी मनोहारी प्रस्तुति
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के पचरुखी प्रखंड के मझवलिया बाजार के रामबड़ाई सिंह मार्केट में स्थित बीएसड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने डायरेक्टर शंकर सिंह और प्रिंसिपल विनय कुमार के संयोजन में छठव्रती के रुप में छठ महापर्व की विभिन्न विधाओं की विधि-विधान से झांकी प्रस्तुत की।
इस आकर्षक झांकी के लिए स्कूल कैंपस में ही पोखरा के शक्ल में गड्ढा बनाया गया था। साथ ही,इसे छठघाट की तरह सजाया गया था। वहीं धोती-कुरता जैसे पारंपरिक परिधान में माथे पर दउरा लिये छात्र आगे-आगे चल रहे थे तो पीछे-पीछे छठव्रती के रुप में साड़ी और गहनों से सुसज्जित छात्राएं छठगीत गाती जा रही थीं। इस अद्भुत और अलौकिक दृश्य को देखते ही तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय परिसर गूंजायमान हो उठा। वहीं जब बच्चियां हाथ में सूप लिए अर्घ्य देने के लिए छठघाट पर खड़ी हुईं तो छठ की अलग ही छटा बिखरने लगी।
स्कूल के डायरेक्टर शंकर सिंह कहा कि विद्यालय में इस तरह की गतिविधियों के आयोजन से बच्चे अपनी परंपरा और संस्कृति को भलीभांति समझ पाते हैं। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की झांकी के दौरान अर्चना, मोनिका, खुशी,रोहिणी, वंदना, अमृता, सलोनी, अनी कुमार, प्रीतम, निशू, आदित्य आदि की प्रभावकारी प्रस्तुति ने इस पावन पर्व का महत्व और भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी गहरी समझ और आस्था को बखूबी उकेरा। झांकी में छात्र-छात्राओं ने छठ पूजा की विभिन्न प्रक्रियाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसमें नदियों और तालाबों में स्नान, सूर्य को अर्घ्य अर्पण, पूजा की शुद्धता, सफाई और प्रकृति के साथ जुड़ी पारंपरिक पूजा विधियों को दर्शाया गया।
इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर छठ के लोकगीत गाए और पूजन में प्रयोग होने वाले दउरा, सुपली, ठेकुआ, केला और अन्य सामग्रियों का प्रदर्शन किया। इसके सफल मंचन में शिक्षक राजू तिवारी, गोलू कुमार, ममता कुमारी, कृष्णा प्रसाद, नेहा कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। डायरेक्टर शंकर सिंह ने महापर्व छठ को भारतीय संस्कृति और लोकसंस्कृति की प्रतिबिंब बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण की सीख देता है और प्रकृति से जुड़ने का आह्वान करता है।
यह भी पढ़े
बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने बड़हरिया के छठघाटों का किया निरीक्षण
छठ महापर्व को लेकर दारौंदा प्रखंड के बजारों में उमड़ी भीड़
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का छात्रों ने किया नाटय मंचन
अब अडानी ने बांग्लादेश को दिया अल्टीमेटम,7200 करोड़ चुकाओ नहीं तो बिजली बंद
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच भिड़ंत, एनकाउंटर में सुनील महतो को लगी गोली
अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
खगड़िया में कारोबारी की अपहरण के बाद हत्या, पेट चीरकर जमीन में गाड़ दिया था शव
चुनाव के आलोक में भारत अमेरिकी मित्रता