कैफ एकेडमी ने दानापुर को चार विकेट से को हराया
* सीवान के खेलाड़ी आफताब को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक मैदान में चल रहे बाबा साहब -गांधी-मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच मंगलवार को कैफ एकेडमी,सीवान और दानापुर क्रिकेट क्लब, दानापुर के बीच खेला गया। इस मौके पर दानापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करते हुए दानापुर की टीम 20 वें ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गयी। वहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैफ एकेडमी, सीवान की टीम ने 16ओवर दो गेंद पर सात विकेट पर 171 रन बनाते हुए अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।इस प्रकार कैफ एकेडमी ने दानापुर को तीन विकेट से पराजित कर दिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नजीर बिल्डर्स के डायरेक्टर सैफुल्लाह शेख, रॉयल पैलेस मैरिज हॉल के संचालक सफरे इमाम, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया,इश्तेयाक खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। कैफ एकेडमी के चार विकेट लेने वाले खेलाड़ी आफताब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।अंपायर की भूमिका राजेश यादव व ई रहमान ने निभाई।
जबकि उद्घोषक की भूमिका में इश्तेयाक खान और मो युनूस थे।वहीं स्कोरर का दायित्व टी अहमद ने निभाया।इस मौके पर सैफुल्लाह शेख, सफरे इमाम, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तेयाक खान, विकास यादव, महताब तौवाब उर्फ टी अहमद,फैसल सिद्दीकी, इरशाद अहमद, सताब अहमद, आदिल खान, राजेश यादव, सरफराज अहमद, सरवर इमाम खान, आदिल खान सहित कमेटी के तमाम मेंबर मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कोई भी शिक्षक वर्ग में मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे- के के पाठक
नीतीश कुमार को संयोजक पद क्यों नहीं दी गई?
27वां अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य का दो दिवसीय अधिवेशन का हुआ समापन!
कायाकल्प योजना- राज्यस्तरीय टीम ने जिले के दो एसडीएच और दो सीएचसी का किया निरीक्षण