कैफ एकेडमी सीवान ने हासिल की दो रनों से रोमांचक जीत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया के प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच कैफ एकेडमी, सीवान और हसन इलेवन गोपालगंज के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर कैफ एकेडमी सीवान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रनका स्कोर खड़ा कर दिया।
जिसमें कैफ एकेडमी सीवान के खिलाड़ी शब्बीर अहमद ने 22 गेंदों पर 74 रनों का योगदान दिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सीवान के खिलाड़ी शब्बीर अहमद को दिया गया।दूसरी पारी में खेलने उतरी हसन इलेवन की टीम ने 19.4 ओवर में 173 रन ही बना सकी।
इस तरह दो रनों से सीवान की टीम ने जीतकर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इस दौरान टूर्नामेंट आयोजक जकरिया खान ने मुख्य अतिथि डॉ अमजद अहमद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि में डॉ अशरफ अली, डॉ अमजद अहमद, डॉ सुहैल अब्बास, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, राजकिशोर यादव लड्डू, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
अंपायर की भूमिका में राजेश यादव और रिजवान अली थे। स्कोरर का दायित्व टी अहमद ने निभाया। कमेंट्रेटर की भूमिकामें पूर्व क्रिकेटर इश्तेयाक खान,नदीम अहमद, युनूस अहमद और पप्पू सर थे। इस मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तेयाक खान, डब्लू खान,टुनटुन यादव, सरवर इमाम खान, आकिब खान, शहाबुद्दीन खान, एसरार खान, मेराजुल खान, फै, राजा खान, शाहिद खान,
शेरा भाई सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।मंगलवार को सोनपुर रेलवे बनाम कैफ एकेडमी सीवान के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
सीवान में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार CSP संचालक को अपराधियों ने मारी गोली
मशरक की खबरें : एसटीएफ की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन , हथियार के साथ 8 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर के पंच सरपंच संघ के कोर कमेटी ने दिया ज्ञापन
सीवान में 7 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, घरों में दुबके लोग
रात में अच्छी और पूरी नींद न हुई हो तो अगला दिन न तो उत्पादक रहता और न शरीर के लिये सुखकारी होता
सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?
निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए
P.M नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया