अखंड राम नाम संकृतन के लिए कलश शोभा यात्रा

अखंड राम नाम संकृतन के लिए कलश शोभा यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भागवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बलहा एराजी पंचायत के सलेमपुर गांव में स्थित माँ काली स्थान परिसर से बुधवार को ग्रामीणों ने सार्वजनिक रूप में 24 घंटे का अखंड अष्ठजम को लेकर 1001 कन्याओं के साथ कलशयात्रा निकली गई। कलश यात्रा के हाथी,घोड़ा, बैंड,बाजे शामिल थे ।

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे।यह कलशयात्रा माँ काली स्थान सलेमपुर से चलकर मैरी रामपुर,मैरी मकसुसपुर,बाबा चौक होते हुए लौवा पोखरा से आचार्यों द्वारा बैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संकल्प दिलाया गया ।

इसी पोखरा से जल भरा गया । इस बाद सभी श्रद्धालु सहसा होते हुए सलेमपुर माँ काली स्थान परिसर पहुँचकर पूजा पंडाल में कलश को रखा गया।कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए बाबा चौक पर स्थानीय लोगों के द्वारा पेय जल , शर्बत की व्यवस्था किया गया था।कलशयात्रा में यजमान राधे राय,जनार्धन राय,अमित कुमार, नागेन्द्र राय,बलदेव राय,राजेश राय,अनिल राय,योगेन्द्र महतो,विश्वनाथ महतो,नथुनी महतो,रबिन्द्र महतो आदि शामिल थे।

 

यह भी पढ़े

बड़हरिया प्रखंड के तीन पंचायतों की योजनाओं की हुई जांच  

सरकारी योजनाओं की जांच वरीय अधिकारियों के करने से में हड़कंप

कॉरपोरेट अकाउंटिंग में उज्जवल कैरियर पर पटना में हुआ गंभीर मंथन

भाकपा माले  ने देशव्यापी आह्वान पर,  महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

एटीएम कार्ड बदलकर उच्चको ने खाता से चालीस हजार रुपया उड़ाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!