गाजे बाजों के साथ निकली कलशयात्रा: राधाकृष्ण मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा को ले महोत्सव शुरू
* आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ की शुरुआत कल से
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में राधाकृष्ण की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को हाथी -घोड़े, बैंड-बाजे और रथ के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ ग्रामीणों की उपस्थिति में मंगल गान के साथ किया गया।श्रीराधाकृष्ण की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 20 अक्तूबर तक चलेगा।जिसमें कई धार्मिक अनुष्ठानों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गाजे बाजों के साथ निकली कलशयात्रा
दीनदयालपुर रामजानकी में मूर्तियों की स्थापना से पहले सभी दीनदयालपुर, डिहियां, सलाहपुर, फखरुद्दीनपुर आदि ग्रामीणों ने आंबेडकर नगर,फखरुद्दीनपुर बाजार, सलाहपुर दीनदयालपुर के मुख्य मार्गों से मंगल कलश यात्रा निकाली। जिसमें महिलाओं और बालिकाएं अपने सिर पर कलश धारण कर मंगलगान करते हुए सलाहपुर नहर पर पहुंची। जहां श्री अयोध्या धाम से आये आचार्य पं शुभम मिश्र और उनकी टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभराव का कार्यक्रम कराया। इस अवसर पर मुख्य यज्ञमान के रुप में धनंजय गुप्ता, राजेश चौधरी,संतोष सोनी, ईश्वरदयाल सिंह,मुन्ना सिंह,राकेश सिंह आदि उपस्थित थे। कलशयात्रा के दौरान जय श्रीराम, राधे-राधे आदि जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलशयात्रा सलाहपुर, दीनदयालपुर गिरि टोला होते हुए रामजानकी मंदिर प्रांगण में पहुंची,जहां पवित्र जल से अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ।
आठ दिवसीय यज्ञ महोत्सव की समारोह पूर्वक शुरूआत
सदगुरु दयानंद स्वामी, कथावाचक मनीष परासर आचार्य पंडित शुभम मिश्र के सानिध्य में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य यजमान द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ बुधवार को मंगल कलश यात्रा का आयोजन हुआ। गुरुवार को समारोह में दिनभर धार्मिक आयोजनों के बाद रात्रि में प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी और महा प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कथावाचक सदगुरू दयानंद स्वामी,मनीष परासर, सरपंच पुय पप्पू सिंह,राधा गिरि,राकेश गिरि,गोविंद रजक, रजनीश केशरी, तेजनारायण सिंह, अभिषेक सिंह,मुन्ना गिरि,रंजन सिंह, राहुल सिंह, अरविंद सोनी,जिला पार्षद विनोद सिंह,राजेंद्र यादव, दिलीप प्रसाद, अजय बाबा,मनु साह,पंकज बाबा,कृष्ण मुरारी यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद है।
यह भी पढ़े
शिक्षक दंपती के पुत्र का हुआ सीयूइटी में सलेक्शन, परिजनों में खुशी
क्या देवा मेला अवकाश में भी जारी रहेगा प्रशिक्षण?
करवा चौथ : सुहागिनों ने करवा चौथ का निर्जला व्रत धारण कर की अपने अखंड सुहाग की कामना
Raghunathpur: पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 76 लीटर शराब जब्त किया
शौचालय में दवाई और चटाई पर मरीज, यह डॉक्टर कर रहा तमाम जिंदगियों से खिलवाड़