प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को ले निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के करोम पंचायत के ओइनी गाँव में प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के लिए भब्य कलस यात्रा निकला गया, जिसमे हजारो की संख्या में लोगों ने भाग लिया । इसमें काफी संख्या में कन्याएं, युवक, महिलाओ और बच्चों ने भाग लिया । जिसको लेकर युवाओ में उत्साह देखा गया ।
वही कलश यात्रा यज्ञ स्थान से करोम, बावना, कन्हौली, दोन होते हुए दरौली पहुंची जिसमे गाजे–बाजे के साथ बड़ी ही भव्य रूप से कलश यात्रा दरौली तक पहुंची । वही रास्ते में पानी की व्यवस्था भी की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार बीते नवरात्रि में मंदिर की पुताई के दौरान सीढ़ी खिसकने से जगत जननी मां दुर्गा की मूर्ति खंडित हो गई थी वहीं मां दुर्गा की पुनर्स्थापना को लेकर दिनांक 12. 04.2024 से 15.04.2024 तक भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया है
जिसको लेकर आज कलश यात्रा के पश्चात पंचांग पूजन का कार्य भी संपन्न किया गया वहीं यज्ञ के आचार्य श्री मदन जी पराशर के द्वारा इस यज्ञ के कार्य को पूरा किया जाएगा वहीं मौके पर यज्ञ के प्रधान युवक कार्यकर्ताओं में विनीत सिंह, दीपक सिंह, चुनमुन सिंह, शिवम सिंह, राहुल सिंह, समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद थे, वही यज्ञ में इनका कार्य शांति व्यवस्था को बनाए रखना एवं अन्य भी कई जिम्मेदारियां दी गई हैं।।
यह भी पढ़े
युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा ने छात्रों की विभिन्न समस्या को लेकर जेपीयू परीक्षा नियंत्रक से मिला
मशरक की खबरें : अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम स्थल का मढ़ौरा एसडीओ ने किया निरीक्षण
सिसवन की खबरें : शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार