24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण अमनौर बाजार स्थित देवी स्थान नीमतर परिसर पर आयोजित 24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम को लेकर सैकड़ों श्रद्धालू भक्तों द्वारा जलभरी हेतु धूमधाम व उत्सव के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. गुरुवार को निकाली गई कलश यात्रा में जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व कुमारी कन्याओं ने लाल, पीले रंग के परिधान में सुसज्जित हो कर अपने सर पर कलश रख भगवान के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से चलकर अमनौर बाजार होते हुए पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा पहुंची जहां आचार्य परशुराम तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी की गई है. जलभरी के बाद श्रद्धालू भक्तों ने कलशयात्रा लेकर यज्ञ स्थल पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद अष्टयाम शुरू किया गया. कलशयात्रा मे मुख्य रूप से हरिन्द्र प्रसाद, दुखन प्रसाद,जय प्रकाश प्रसाद,बासु प्रसाद, आयुष कुमार आदि श्रद्धालु भक्त कलश यात्रा में शामिल थे.
यह भी पढ़े
वक्त के साथ, स्वीकारें बदलाव,स्वस्थ व सक्रिय दिमाग के लिए.
शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान करना मेरी प्राथमिकता : डीपीओ
शराबी भवसुर ने नशे में आकर भावे के साथ किया मारपीट
गांव की आशा रीता देवी जागरूकता से बनीं बदलाव की सूत्रधार, टीकाकरण को लेकर बदली तस्वीर