माँ काली की नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकली कलश यात्रा
501 कन्याओं ने कलश के साथ लिया यात्रा में भाग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के सोंधानी गांव स्थित गढ़ के पास माँ काली की नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु शुक्रवार को निकली कलश यात्रा में भारी संख्या में लोगो ने भाग लिया । आचार्य सर्वानंद उपाध्याय के निर्देशन में तथा बैदिक मंत्रोचार के बीच 501 कन्यायों ने कलश यात्रा में भाग लिया । बाजे गाजे के साथ मंदिर परिसर से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर गांव की परिक्रमा करते हुए संस्कृत पाठशाला स्थित तेलियाइनार तलाब में जल पूजन कर कलश में जल भरा । इसके बाद गोआसी मीरा टोला होते हुए कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुँची । जहां अखण्ड अष्टजाम के साथ माँ काली का नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया गया ।कोरोना को लेकर पिछले एक साल से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम टल रहा था । आचार्य सर्वानंद उपाध्याय के अलावे उनके सहयोगी नीलमणि पांडेय तथा और दूसरे लोग उपस्थित होकर पूजन कार्य मे सहयोग किए । माँ काली के प्राण प्रतिष्ठा हेतु यजमान गौरीशंकर सिंह दम्पति ने पूजन कार्य को सम्पादित किया । इस अवसर पर पूर्व शिक्षक परशुराम सिंह,राजकिशोर राय,प्रमोद तिवारी, ललन गुप्ता,शैलेश तिवारी, पूर्व प्रमुख लखन मांझी,रामेश्वर सिंह,राजनाथ सिंह,मनोज प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में युवक ब्यवस्था बनाने में लगे रहे । कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जम कर स्वागत किया ।उनके द्वारा सड़को की सफाई की गई ताकि यात्रियों को असुविधा न हो ।जगह जगह स्टॉल लगाकर कलश यात्रियों के लिए शर्बत पानी की ब्यवस्था की गई ।
यह भी पढ़े
कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा मौतें!
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से भाजपा में क्यों लाए गये जितिन प्रसाद ?
फिल्मों में नायक से अधिक चर्चे खलनायक के होते हैं ऐसे थे, जीवन.