श्री रूद्र महायज्ञ के लिए निकली गई कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार पंचायत के तरवार.गांव में श्री रुद्र महायज्ञ हनुमंत अचल प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभायात्रा निकल गई जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष पीले तथा लाल रंग बस धारण किए माथे पर कलश लेकर जय श्री राम हर हर महादेव के नारे लगाते हुए तरवार मुरा होते हुए रसूलपुर गांव के पोखर पर पहुंचे जहा आचार्य पंडित.पुरुषोत्तम मिश्रा पंडित.चंदेश्वर मिश्रा पंडित.नीरज मिश्रा पंडित.अतुल तिवारी पंडितअनिल उपाध्याय के
वेद मंत्र के उच्चारण से गंगा का जल कलश में स्थापित किया गया।
जिसके बाद कलश लेकर हजारों की संख्या में महिला पुरुष जग स्थल के लिए रवाना हुए जहां एक तरफ राम सीता लक्ष्मण हनुमान का झांकियां निकाली गई थी ।
वहीं दूसरे तरफ हाथी घोड़े बैंड बाजा तथा डीजे से जय श्री राम के नारे से पूरे इलाके में भक्ति में माहौल बना हुआ था इस शोभायात्रा में तरवार पंचायत के मुखिया पंकज कुमार राय तथा पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा भाजपा के जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी राय समेत कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर पुलिस ने चोरी की 15 बाईक के साथ एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सीवान जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद
अश्विनी चौबे का छलका दर्द,चुनाव के बाद षड्यंत्रकारी नंगे होंगे
रघुनाथपुर : चकरी में श्रीराम जन्मोत्सव मनाने को लेकर हुई बैठक
उपन्यास जीवन की यथार्थवादी सत्य को प्रस्तुत करता है : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
वेद पुराणों के साथ नवरात्री का भी है वैज्ञानिक महत्व : महंत राजेंद्र पुरी
ब्रह्मचारिणी स्वरूप की श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा
होम्योपैथी चिकित्सा मानवता की कर रही सेवा : प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान