अखंड अष्टयाम के लिए कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के धरहरा खुर्द पंचायत के बलहा गांव में अरविंद सिंह के दरवाजे पर 24 घंटा का अखंड अष्याम का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुआ।
गाजे बाजे डीजे हाथी, घोड़ा के बीच निकली कलश यात्रा में भक्ति का माहौल बना रहा।हर तरफ वातावरण में जयकारे की गूंज सुनाई पर रही थी।सुबह में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।कलश के लिए महिलाए एवं बालिकाएं आगे बढ रही थी।लोग अष्ट्याम स्थल बलहा से अमनौर अगुआंन,अमनौर बजार होते हुए अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा पहुंचे।
आचार्य उमा तिवारी एवं सतेंद्र तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पोखरा के जल से कलश भरा गया।फिर यहां से यात्रा वापस अष्ठ्याम यज्ञ स्थल पर पहुंची जहा पर विधि विधान के साथ कलश स्थापित कराया गया।अखंड अष्ठयाम के समाप्ति के पश्चात रात को दोगोला ब्यास से कीर्तन व राम विवाह का आयोजन होना है।
उक्त मौके पर अरविंद सिंह,चन्द्र माधव सिंह,अजित सिंह,सुजीत सिंह, भिर्गुनारायान सिंह, अभिषेक सिंह,सोनू सिंह,बृजबिहारी सिंह,रानी कुमारी,शीला देवी,विभा देवी,आशा देवी,बिंदु कुमारी समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : वाहन की ठोकर से युवक की मौत
बड़हरिया के प्रगतिशील किसानों ने पटना के किसान समागम में लिया भाग
एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण के समर्थन में हुई बैठक,एकजुटता पर बल
अधिवक्ताओं ने सीओ रामनगर को सौंपा ज्ञापन
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता अभियान हुआ प्रारंभ
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर में नवनियुक्त प्रधानाध्यापक का हुआ भव्य स्वागत