चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को ले निकाला गया कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के माघर गांव स्थित दुनियाराम बाबा मंदिर परिसर में बुधवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को ले कलश यात्रा निकाला गया । नौ कुंडीय यह महायज्ञ बुधवार से शुरू होकर शनिवार तक चलेगा । कलश यात्रा में एक हजार एक कन्याओ ने भाग लिया ।
कलश यात्रा स्थानीय मुखिया मनमोहन मिश्र के नेतृत्व में अनुशासित ढंग से निकाला गया । यह कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर माघर गांव का परिभ्रमण करते हुए सरसैया , हसनपुरा , मोहर राय का टोला होते हुए माघर बाइस कट्ठा सरोवर से वैदिक मंत्रोचारण के साथ संकल्प ले कलश में जल भरा गया ।
कलश यात्रा में बैड बाजा , हाथी घोड़ा , कीर्तन मंडली आदि शामिल थे ।
हरिद्वार शांति कुंज से आए धर्मेंद्र जी के नेतृत्व में ग्यारह सदस्य वाली टीम दिशा निर्देश पर सभी कार्य संपादित किया जा रहा है । श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर मुखिया मनमोहन मिश्र , अंगद मिश्र ,चुन्नू पांडेय , शिवम दुबे , चंद्रमा ठाकुर पिंटू सिंह , मुकेश पांडेय , बी डी सी सदस्य फिरोज हुसैन आदि प्रमुख रूप से बायवस्थापक के रूप में शामिल थे ।
यह भी पढ़े
हार्डवेयर दुकान में मिला विशाल अजगर
रवि महोत्सव में किसानों को अधिकारियों ने वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का सिखाया गुर
बाराबंकी की खबरें : अपना घर आश्रम जिसे स्वयं संचालित करते हैं बाँके बिहारी ठाकुर जी