पुरुषोत्तम नाथ मंदिर परिसर में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगज जिले के सिधवलिया प्रखंड के शेर गांव में स्थित पुरुषोत्तम नाथ मंदिर परिसर में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से होकर दलित महादलित टोले हुए होते हुए छठ घाट तालाब के समीप पहुंची ।
जहा कलश में भर कर कलश यात्रा पुनः महायज्ञ स्थल पर पहुची। कलश यात्रा में शामिल गाजे-बाजे और हाथी घोड़े इसकी शोभा को और बढ़ा रहे थे । कलश यात्रा के वापसी के उपरांत तीन दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का वैदिक मन्त्रोउच्चार पूर्वक प्रारम्भ किया गया।
आयोजकों के अनुसार पहले दिन कलश यात्रा दूसरे दिन शिवयाम तीसरे दिन शिव प्राण प्रतिष्ठा का किया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलश यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में महेश साह, रामाज्ञा साह, मनु साह, बबलू साह, स्थानीय मुखिया वीरेंद्र साह, पूर्व मुखिया शैलेश साह, नितिन कुमार,कैलाश कुमार, महेश ,शम्भू ,अजय तिवारी,अमर साह, इंदल कुशवाहा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
लखनऊ एसआइटी की टीम ने बड़हरिया अटखंभा के तीन युवकों को किया गिरफ्तार, चर्चाओं का बाजार गर्म
डीएम के आदेश पर बीपीआरओ एवं पंचायत सचिव का बीडीओ ने वेतन बंद किया
कोठेया में मंदिर पुनरूद्धार के बाद अखण्ड अष्टयाम के जलभरी में मेला जैसा परिदृश्य
क्यों लूटे जाते हैं सीएसपी संचालक?