राम जानकी मंदिर के वार्षिकोत्सव को ले निकली कलश यात्रा
कलश यात्रा में 1100 कन्याओं ने शामिल हुआ
पंजाब से पहुंचे दीपक आर्ट के बैनर तले राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सिवान (बिहार ):
सीवान जिले के प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के चांद परसा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय श्रीराम कथा सह वार्षिकोत्सव को ले बुधवार को गाजे- बाजे, ढ़ोल नगाड़े, हाथी- घोड़े के साथ 1100 कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान पंजाब से पहुंचे दीपक आर्ट के द्वारा शोभायात्रा में मनमोहक
राधा कृष्ण की झांकी निकाला गया। यह कलश यात्रा मंदिर परिसर निकल कर मंदिर के ठीक सामने व गांव के पवित्र पोखरे से जल भरकर पिपरा, चांद परसा, मधवापुर
आदि गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचा। इस दौरान भक्तिमय माहौल में जय श्रीराम, हर हर महादेव आदि के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। ततपश्चात आचार्य पवन मिश्र, रितेश कुमार मिश्र, आशीष कुमार पांडेय सहयोगी कमलेश तिवारी व त्रिपुरारी मिश्र के संयुक्त वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीराम कथा सह
वार्षिकोत्सव की शुभारंभ की गई। इसके यज्ञमान सचिदानंद सिंह व उनकी पत्नी गायत्री देवी थी। वही वृंदावन से पधारे कथा वाचक रास बिहारी जी महाराज के मुखारबिंद से अमृतवाणी की बरसात होगी। यह श्रीराम कथा 24 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा। जहां प्रतिदिन संध्या श्रीराम कथा व मनमोहक झांकी देखने को मिलेगा। मौके पर अतुल कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह, शरद प्रकाश सिंह, पारस शर्मा, विशाल यादव, सुनील प्रसाद, प्रिंस कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, भीम बाबा, अजित सिंह, चुना सिंह, राज कुमार महतो सहित महिला व पुरुष श्रद्धालू उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
नाबालिग छात्रा से रेप कर रहा था ट्यूशन टीचर, पेट दर्द से हुआ खुलासा
पैन कार्ड बनवाने गई युवती से रेप कर बनाया वीडियो
देर रात प्रेमिका से मिलने उसके घर गए युवक की ग्रामीणों ने खंभे में बांधकर की पिटाई
मंदबुद्धि युवती का अपहरण, जंगल में ले जाकर 3 युवकों ने किया गैंगरेप
आरुषि गैंगरेप हत्याकांड में दिलशाद, इजराइल और जुल्फिकार को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा