शक्तिपीठ बिठुन देवी स्थल पर कलश स्थापना के दिन निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बिठुना गांव स्थित शक्तिपीठ बिठुन देवी के स्थल पर शारदीय नव रात्रि के
अवसर पर प्रथम दिन गुरुवार को कलश स्थापना को ले हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं आकर्षक
कलश यात्रा निकाली गई । इस कलश यात्रा ने ग्रामीण के आलावा अन्य गांवो के कन्याओं के आलवा भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।
751
कन्याओं ने संकल्प के साथ कलश यात्रा में शामिल हुई । कलश यात्रा में आचार्य पंडित कौशल दुबे , यजमान दिलीप रावत , गिरीश देव सिंह , शिवजी सिंह , अनमोल सिंह , बादशाह सिंह , राजेन्द्र सिंह बिपिन मिश्र
सहित अनेकों ग्रामीण कलश यात्रा का नेतृत्व किया । यह कलश यात्रा देवी
बिठुन देवी स्थल से चल कर बीठुना गांव स्थित सरोवर से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भरा गया एवं गांव का परिक्रमा कर जल को पुनः यज्ञ स्थल लाया गया ।
कलश यात्रा में हाथी घोड़ा , बैंड बाजा भी शामिल हुआ ।
जय माता दी के उदघोष से पूरा वातावरण देवी मय बना हुआ था । ग्रामीण गिरीश
देव सिंह ने बताया कलश यात्रा के बाद देवी स्थल पर कलश स्थापना की गई । जहां नौ दिनों
तक देवी दुर्गा की उपासना की जाएगी ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: कलश स्थापना के लिए आदर्श मंच समिति के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
एनसीबी ने क्रूज शिप रेड केस में विदेशियों की हुई गिरफ्तारी।
देश के न्यायपालिका में बराबरी का हक सुनिश्चित होना चाहिए.
देश के न्यायपालिका में बराबरी का हक सुनिश्चित होना चाहिए.