नवोदय मेला में माँ दुर्गा की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकली
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर नोवोदय मेला अमनौर अगुआन के नवरात्रि के कलश स्थापना व दुर्गा मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा एवं नवदिवसीय अचल प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन को लेकर शनिवार के दिन मिट्टी कोराइ व जलभरी यात्रा निकाली गई।
इस दौरान सैकड़ो महिला पीले वस्त्र परिधान में जलभरी में शामिल हुए,गाजे बजे के साथ सभी हाथों में पताखा लिए माता रानी की जय,जय करा करते हुए जा रहे थे।जो अमनौर अगुआन,पहाड़पुर से चलकर अमनौर पर्यटक स्थल पोखरा किनारे पहुचे,जहाँ आचार्य उमा नाथ मिश्रा ने वैदिक मंत्रोउच्चारन के साथ पूजन कराया एवं जलभरी की रस्म हुआ।
इसके बाद मिट्टी व पानी कलश में लेकर पूजा स्थल से लौटे।मेला के संरक्षक पूर्व मुखिया विजय कुमार विधार्थी ने बताया कि नवोदय मेला का आयोजन विगत दस वर्षो के पहले से लगा आ रहा है। मेला सप्तमी से लेकर दशमी तक आयोजित होती है।लेकिन इस बार मां दुर्गा की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा व नवदिवसीय अचल यज्ञ को लेकर नव दिनों तक पूजा अर्चना का आयोजन होना है।
मेले में दूर दूर से लोग घूमने आते है।चार दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव प्रवचन होते रहता है।इस दौरान मेला संरक्षक पूर्व मुखिया विजय कुमार विधार्थी,मेला सचिव सतेंद्र तिवारी,अध्यक्ष रोहित पांडेय,अनिल गुप्ता, सचिन तिवारी,विकाश सिंह,सुरेश साह,चंद्रशेखर सिंह उपमुखिया विकाश सिंह,पूर्व मुखिया अमृता देवी,काजल देवी,किरण देवी,बिनीता देवी,कैलाश सिंह,बीरेंद्र साह समेत सैकड़ो महिलाए शामिल थी।
यह भी पढ़े
मानसिक स्वास्थ्य क्या है, भारत में इसका क्या महत्त्व है?
इजरायल और हमास के बीच गाज़ा पट्टी क्यों सुर्खियों में आ गया है?
बाइक की लॉक नहीं टूटी तो साइकिल चोरी कर भागे चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पितृ विसर्जन करने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या