सर्वोदय मेला में नवरात्रि कलश स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकला
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के जवाहर बाग अमनौर के सुप्रसिद्ध सर्वोदय मेला में नवरात्रि के कलश स्थापना व दुर्गा पूजन को लेकर बुधवार के दिन मिट्टी कोराइ व जलभरी यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों महिला और पुरुष पीले वस्त्र परिधान में सुसज्जित होकर जलभरी में शामिल हुई।
जलभरी यात्रा सर्वोदय मेला अमनौर से निकलकर अमनौर बाजार, गोसी अमनौर, धोबाही होते हुए परशुराम के नारायणी गंडक नदी के तट पर पहुँचे जहां आचार्य सुनील शास्त्री तथा अरविंद तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कराया। इसके बाद गंगा की मिट्टी व पानी कलश में लेकर सभी श्रद्धालू भक्त वापस पूजा स्थल पर लौटे।
जहाँ मेला सचिव तेज प्रताप सिंह उर्फ अनमोल ने बताया कि सर्वोदय मेला का आयोजन देश के आजादी के पहले से होता आ रहा है। यहाँ 10 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहता है। इस जलभरी यात्रा में मुख्य रूप से मेला सचिव अनमोल सिंह, पंकज कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, अरविन्द उपाध्याय, रिशु कुमार समेत सैकड़ो श्रद्धालू भक्त शामिल हुए.
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : शारदीय नवरात्र को लेकर कलश यात्रा निकला
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए महावीरी विजयहाता में देश भर से खिलाड़ियों का आगमन प्रारंभ
पोषण माह के अंतर्गत विशेष समारोह का आयोजन