मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर खुर्द गांव मे नव निर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण मे हनुमान प्राण प्रतिष्ठा मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा मे हाथी -घोड़े, गाजे – बाजे एवं झांकिया शोभा बढ़ा रहे थे l
कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकल कर जलालपुर बाजार, बिशुनपुरा बाजार, बखरोर होकर शेर स्थित बदुराहा पोखड़े मे जल भर कर पुन: मंदिर परिसर मे कलश की स्थापना की गई l कलश यात्रा मे 5501 कन्याओं ने जलभरी मे शामिल थी l
इस दौरान जय श्री राम व जय हनुमान के नारों से पुरा प्रखंड क्षेत्र गूँज उठा था l महायज्ञ के आचार्य चंद्र किशोर मणि त्रिपाठी ने बताया कि रविवार से ही डिजिटल बाबा बृन्दावन के रामाशंकर जी महाराज का प्रवचन, बृन्दावन का रामलीला, प्रतिदिन खेल तमाशों का भी आयोजन होगा l
मौक़े पर, मुखिया गुड्डू सिंह, विजय राय,गणेश सिंह, जीतेन्द्र सिंह,सुरेंद्र प्रसाद,राकेश साह,बृजकिशोर प्रसाद,अवधेश प्रसाद सहित अन्य श्रद्धालू शामिल थे l
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : अखंड अष्टयाम का हुआ समापन
मशरक की खबरें : महावीर चौक समेत अन्य इलाकों में निकला रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा
मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा
दिल्ली से नेशनल परमिट के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचा पिकअप ट्रक