भागवत कथा सह अखंड अष्ठयाम व मां पार्वती प्रतिमा स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकली गई
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित सहादी गांव के राम जानकी मंदिर परिसर में मा पार्वती प्रतिमा स्थापना को लेकर भागवत कथा सह अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है।जिसको लेकर बुधवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं व कुआरी कन्याओं सहित सैकड़ों पुरूष श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।
लाल पीले व पूजा के परिधानों में सुसजिजत होकर माथे पर कलश लिए बैंड- बाजा पालकी व डीजे के धार्मिक धुनों के साथ चल रहे श्रद्धालु भक्तों की टोली वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।इस दौरान हांथी व घोड़े के साथ डीजे से निकल रही धार्मिक धुनों से वातावरण गूंजायमान हो रहा था। वही बड़े-बड़े ध्वज – पत्ताखा लिए जय श्रीराम,जय हनुमान, धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो व विश्व का कल्याण हो आदि जयघोष श्रद्धालु भक्तों को भक्ति रस में डूबो रहे थे।
कलश यात्रा पूजा स्थल साहादी से चलकर गरौल, पहाड़पुर,अमनौर आगुआन होते हुए अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा पहुंची।जहां अयोध्या के आये आचार्य आशुतोष तिवारी व आचार्य पुरुषोत्तम तिवारी के वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत जलभरी किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से बिंदेश्वरी तिवारी,चंद्रभूषण तिवारी,शिक्षक,उमेश साह,समाजसेवी सोनू यादव, दिनेश साह,अखिलेश सिंह,सूरज सिंह, विकाश तिवारी,प्रभात तिवारी,पुष्पा देवी,बबीता देवी,पूजा देवी,नीलम देवी,अनीता देवी समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल थे।
यह भी पढ़े
अमिताभ बच्चन को जब घेरने लगी थी भीड़, देर रात बिग बी के लिए ऑटो ड्राइवर बन गये थे अजय देवगन
परिवहन विभाग के पत्र से ही खुली पटना डीटीओ की पोल…साल भर में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ ‘खानापूर्ति’