Breaking

नवनिर्मित मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई

नवनिर्मित मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई
1008 से अधिक महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं
फोटो कैप्शन- कलश यात्रा में शामिल महिलाएं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बंकाजुआ मठिया गांव में नवनिर्मित मंदिर में मां काली के मूर्ति (पिंडियों ) की स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा के लिए गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। आचार्य अवधकिशोर पांडेय के निर्देशन में ग्यारह सदस्यीय टीम पंच दिवसीय दुर्गा प्रतिस्थापक महायज्ञ को विधिवत संपन्न कराने में जुटी है। कलश यात्रा में बंकाजुआ, आसपास के गांवों महम्मदा, रिसौरा, सुहपुर, गजियापुर, कन्हौली, समरदह, उसरी, शहरकोला व अन्य गांवों की करीब 1008 महिलाएं शामिल हुईं।

 

यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर शहरकोला, कन्हौली, हुसेपुर होते हुए शामपुर गांव में शिव मंदिर के पास पूजा-अर्चना कर धमई नदी से कलश में पवित्र जलभरी की गई तथा हुसेपुर-कन्हौली गांव, समरदह, बसन्तपुर टोला होते हुए करीब चौदह किलोमीटर की दूरी तय कर कलश यात्रा वापस मंदिर परिसर आई।

हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे के साथ यह कलश यात्रा निकली। ग्रामीणों ने कलश यात्रा में शामिल लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखा और उनका स्वागत किया। कलश यात्रा में शामिल लोगों के लिए शहरकोला, कन्हौली, शामपुर व कई अन्य जगहों पर स्टॉल लगाकर शर्बत और पानी की व्यवस्था की गई थी।

पांच दिवसीय महायज्ञ के अवसर पर मंदिर परिसर में रामलीला व मेला का आयोजन किया गया है। इस महायज्ञ का आयोजन बंकाजुआ मठिया के गोस्वामी पूजा समिति द्वारा किया गया है। कलशयात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष समिन्दर भारती, सदस्य राकेश भारती, मुकेश भारती, रविन्द्र भारती, चंदन भारती, रामसागर भारती, राजू भारती, गौतम भारती, शंकर भारती सहित पूरा गोस्वामी समाज व अन्य लोगों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े

PoK के शारदा पीठ में 73 साल बाद गूंजे मंत्र,कैसे?

पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया शो रूम का उद्घाटन

सिर्फ धन से स्वस्थ्य नहीं रह सकते -शकीलुर

मुझे लग रहा था कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, बदला लेने का बीड़ा हम ही उठा लें–मुर्तजा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!