हलुआर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा हेतु कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के हलुआर गाँव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा हेतु कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान 151 कन्याओं ने मंदिर से पिपरा तालाब में जल भर कर पुनः यज्ञ मण्डप में स्थापित किया। कलश यात्रा के दौरान महावीर व हनुमान के जयकारे लगाए जा रहे थे जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। साथ ही , हाथी, घोड़े शोभा बढा रहे थे । गाजे बाजे भक्तिमय धुनों से और सँवार रहे थे ।
इस बाबत पूछने पर भिखारी तिवारी ने बताया कि हवन पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। कलश यात्रा में युवा कार्यकर्ता दिनेश उर्फ राजू गुप्ता, उदय शंकर पण्डित, डॉ संजय, मुखिया संदीप बैठा सहित सैकड़ो भक्त शामिल थे ।
यह भी पढ़े
गलवन घाटी में 15-16 जून की रात कैसे भारतीय जवानों ने चीन को चटाई थी धूल
मैरवा स्वर्ण व्यवसाई हत्यकांड का खुलासा
यहां सिर्फ 12 रुपये में लोगों को मिल रहा घर, बनवाने में भी सरकार करेगी मदद, जानें- क्या है ऑफर
बेटी ने 35 हजार में खरीदी बेल्ट, मां का जवाब सुनकर खुश हो जाएगा आपका दिल, देखें वायरल VIDEO