प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा
*नवनिर्मित शिव और विश्वकर्मा मंदिर में होगी शिव परिवार और विश्वकर्मा की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा बिनौली के प्राचीन शिव मंदिर में हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया पुरानी स्थित नवनिर्मित शिव और विश्वकर्मा मंदिर में रविवार को शिव परिवार और विश्वकर्मा भगवान की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ हुआ। इसमें प्रथम दिन 2500 कलशों को माथे पर लेकर महिलाओं और युवतियों ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली।
हाथी-घोड़े और बैंड -बाजे के साथ पुरानी बाजार से निकली कलशयात्रा पुरानी बाजार बड़हरिया से आंबेडकर नगर, थाना चौक, ब्लॉक मोड़ होते हुए ऐतिहासिक यमुनागढ़ के जलाशय के पास पहुंची।जहां यज्ञाचार्य पं अभिजीत शास्त्री के नेतृत्व में पं रामेश्वर मिश्र, पं शैलेंद्र शास्त्री,पं दिलीप शास्त्री आदि ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन आदि क्रियाएं संपन्न कराई।
इसके उपरांत पीले वस्त्र धारण कर महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली, जिसमें महिलाएं और युवतियां अपने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती गाते व हर-हर महादेव, जय विश्वकर्मा भगवान, जय श्रीराम आदि जयकारे लगाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कई जगह पुष्प वर्षा से कलश यात्रा का स्वागत किया गया और रास्ते में लोगों ने श्रद्धालुओं को फल खिलाकर और शरबत पिलाकर स्वागत किया।
मुख्य बाजार से होकर पूरे गांव की परिक्रमा कर वापस मंदिर में आकर कलशयात्रा सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में वृंदावन से आये सुप्रिसद्ध कथावाचक आयुष जी महाराज और महंत श्रीभगवान दास महाराज, प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समिति अध्यक्ष रघुनाथ शर्मा, तारकेश्वर शर्मा,सुनील चंद्रवंशी, प्रेमप्रकाश सोनी,बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, डॉ अनिल
गिरि, देवनारायण राम,अश्विनी कुमार,मौलाना शाहिद नूर, केशव महतो,राजेश सोनी, राजेश सिंह,धर्मनाथ सिंह,अमरेश सिंह, शैलेश शर्मा, बबन साह,महेश शर्मा,विजय साह,राकेश शर्मा, मनोज सोनी,बबलू कुमार, उपेंद्र मिश्र, लव कुशवाहा, रंजन सिंह,भारद्वाज कुशवाहा, सुभाष शर्मा, अशोक शर्मा सहित हजारों श्रद्धालु शामिल थे।
यह भी पढ़े
मृत मुकेश के परिजनों से मिला राजद प्रतिनिधिमंडल
माता के जागरण सुनने के लिए देवता भी धरती पर सूक्ष्म रूप में आते हैं-बबुआ जी
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का समाजिक कार्यकर्ताओं ने मांझी में किया स्वागत
Raghunathpur:नौकरी के लिए बेरोजगार युवकों ने किया सड़क जाम व प्रदर्शन
रघुनाथपुर के टारी बाजार से देशी व विदेशी शराब बरामद‚ एक के खिलाफ मामला दर्ज