हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई
1001 से अधिक महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सोनबरसा गांव में नवनिर्मित मंदिर में राम भक्त हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ निमित गुरुवार को भव्य एवं आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।
आचार्य डॉ हरेराम शास्त्री के निर्देशन में नौ दिवसीय महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर एन एक 331 पर अवस्थित नदुआं , हिलसर , जगदीशपुर आदि गांवो का भ्रमण करते हुए सरी पट्टी रौनक नगर के रौनक सरोवर से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संकल्प ले जल भरा गया । विभिन्न गांवों के लगभग 1001 महिलाओ एवं कन्याओं ने भाग लिया ।
लगातार हो रही वर्षा के बीच श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया । कलश यात्रा में शामिल यज्ञाधिश श्री श्री 108 रामनारायण दास त्यागी कामरू भी शामिल थे । कलश यात्रा में हाथी घोड़ा , बैंड बाजा भी शामिल था । कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को हिलसर कालेज मोड़ , सरी पट्टी में ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया तथा उन्हें पेय जल आदि की व्यवस्था की गई ।
रौनक सरोवर पर ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई थी ।बरसात का मौसम होने के कारण किसी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या एन हो इस बात का रौनक नगर के युवा ग्रामीणों ने पहल किया । जय माता दी , जय श्री राम , जय हनुमान के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था । यज्ञाचार्य डॉ हरेराम शास्त्री ने बताया कि यज्ञ अवधि में नौ दिनों तक गोविंद जी महाराज द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया है ।
इस अवधि में प्रतिदिन श्री कृष्ण लीला का भी आयोजन किया गया है । कलश यात्रा में आयोजक समिति के मुन्ना साह , श्याम राय , दिवाकर दुबे , अवध किशोर साह , उदय चौरसिया , रवि राज तथा रानू यादव ने यात्रा को सफल बनाने में जुटे थे ।
यह भी पढ़े
जीरादेई में 34 दिव्यांग बच्चों का बना यूडीआईडी
माध्यमिक नियोजित शिक्षकों का चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज
विद्या भारती क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर बिहार के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
मांझी के सीओ ने ठनका से मृत ओम पुरी की पत्नी नेहा को चार लाख का चेक सौंपा
हत्या मामले में दर्जन भर आरोपित, एक को भेजा गया जेल
तनवीर आलम हुए रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष-आज करेंगे ज्वाइन