32 गांवो में होगा कालाजार दवा का दो माह तक छिड़काव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कालाजार उन्मूलन के लिए एक बार फिर से दवा का छिड़काव का शुक्रवार को सी एच सी
में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के अध्यक्षता में छिड़काव कर्मियों का प्रशिक्षण
आयोजित की गई । प्रखंड के उन 17 पंचायतों के 32 गांवो में दो माह तक कालाजार दवा का
छिड़काव किए जाना है । जहां कालाजार मरीज पूर्व में मिले है अथवा मिलने की संभावना है ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि इस अभियान में छ सदस्य वाली पांच टीम
लगाया जाएगा । छिड़काव कार्य 15 जुलाई से शुरू होगा । उन्होंने बताया कि खेढ़वा , माघर ,
बखतौली , बंसोही , महाना , रतन पड़ौली , सकरी , सराय पड़ौली , महमदपुर , सोंधानी , राजापुर , नगवां , सुघरी , सुल्तानपुर आदि गांव शामिल है । प्रशिक्षक के रूप में जावेद मियांदाद
तथा जुलेखा पातिमा शामिल थे । इस अवसर पर मलेरिया कार्यकर्ता उपेन्द्र कुमार सिंह , प्रभारी
स्वास्थ्य प्रबन्धक सह बी सी एम अनूप कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सीवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर किया हत्या
क्या मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं बल्कि उसमें सुधार किया है?
मशरक पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
टाइम मैगजीन ने ‘प्यासा’ और ‘कागज के फूल’ को 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में किया शामिल.