Breaking

कलयुगी बेटे और बहु ने मिलकर बुजुर्ग मां पर किया जानलेवा हमला

कलयुगी बेटे और बहु ने मिलकर बुजुर्ग मां पर किया जानलेवा हमला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामसनेहीघाट बाराबंकी ।धन संपत्ति के लालच में अब मां जैसे भगवान रूपी संबंध को बेटे और बहु ने किया कलंकित अपनी जन्म देने वाली माँ पर किया जानलेवा हमला

माँ शब्द की जैसे अब अहमियत ही खत्म होने की कगार पर है तभी तो कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां पर पत्नी के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया।वो भी सिर्फ धन के लालच मे

प्राप्त जानकारी अनुसार थाना असंद्रा के अंतर्गत पूरे ठाकुर पांडेय मजरे रामपुर में शनिवार की रात में बुजुर्ग महिला रामदुलारी पत्नी दयाशंकर उम्र 60 वर्ष को उसके ही बेटे शिव प्रसाद उर्फ ध्रुव पुत्र दयाशंकर

ने अपनी पत्नी पुष्पा के साथ मिलकर मामूली विवाद के चलते धारदार बांके से हमला कर दिया जिससे रामदुलारी पर सिर एवं अदरुनी चोट आई है। हालत गंभीर देख गांव के लोगों ने ऐंबुलेंस और 112 पर

सूचना दी जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती तब तक विपक्षी फरार हो गए वही बुजुर्ग महिला को अस्पताल उपचार कराया असंद्रा थाने की पुलिस ने लीपा पोती करते हुए मामूली धाराओं मे NCR दर्ज करके

मामले को दबाने मे लगी वही बुजुर्ग महिला पर बांके से जानलेवा हमला हुआ है पीडिता ने पुलिस पर कार्यवाही ना करना का आरोप लगाया वही पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज

करके वृद्ध महिला के पुत्र एवं अन्य पर गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करके आरोपी बनाने मे कोई कसर नही छोड रही जबकि विपक्षी पर कोई चोट नही वही पीडिता के ऊपर बांके के वार से सिर फट गया

लेकिन पुलिस को पीडिता की गंभीर चोंटे नही दिखी असंदा पुलिस की कार्य शैली सवालों के घेरे में वही बुजुर्ग महिला जेबर गायब होने के लेकर विवाद बता रहे वही विपक्षी दीवार को गिरने को लेकर विवाद

बता रहे है यह तो पुलिस की जांच मे विवाद का कारण पता चल सकेगा।

यह भी पढ़े

ट्रक की चपेट में आकर युवती की दर्दनाक मौत

दीनदयालपुर रामजानकी मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम,सीता और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई

नीतीश कुमार चिकित्सकों के हक और सम्मान के लिए दृढ़ संकल्पित : डॉ अखिलेश सिंह

अमृत महोत्सव पर जिलास्तरीय मेधा चयन प्रतियोगिता 2 एवं 3 सितंबर को होगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!