नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली कलशयात्रा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के लौवान शिवमंदिर परिसर में नवनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलशयात्रा रामप्रकाश दास उर्फ त्यागी बाबा के नेतृत्व ने निकाली गयी। सोमवार को निकली भव्य कलश यात्रा लौवान, कुवहीं, करबला बाजार, कोइरीगांवा होते हुए यमुनागढ़ पहुंची। हाथी-घोड़ा व बैंड-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच 3500 कन्याओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से लौवान गांव के शिवमंदिर पर नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा शिवमंदिर लौवान से निकलकर कोइरीगांवा होते हुए ऐतिहासिक यमुनागढ़ के जलाशय पर पहुंची. जहां यज्ञाचार्य पं गिरिवरधारी शर्मा और आचार्य पं रवींद्र पांडेय के नेतृत्व में 11 आचार्यों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरने का कार्यक्रम आयोजित किया। जल भरने की प्रक्रिया विधान पूर्वक संपन्न होने के बाद कलश यात्रा हरदियां होते हुए वापस लौवान गांव स्थित यज्ञस्थल पहुंची। जहां यज्ञाचार्यों के मंत्रोच्चारण के बाद यज्ञ प्रारंभ हुआ।
नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ सोमवार से रविवार तक आयोजित होगी। कलश यात्रा को लेकर भक्तों के जयकारे के कारण भक्तिमय हो उठा। यज्ञ आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन पूजा के साथ शाम में ख्याति प्राप्त कथावाचिका शिवानी कृष्ण शुक्ला का प्रवचन का आयोजन किया गया है।
वहीं प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर महंत श्रीभगवान दास, भाजपा नेता मुकेश कुशवाहा बंटी,डॉ अनिल गिरि,सरपंच झगरु यादव, मुखिया नंदजी सिंह,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, वीरेंद्र प्रसाद, डॉ वीरेंद्र यादव, बाल्मीकि कुमार अश्विनी, विद्याभूषण वर्मा, प्रमोद सिंह,राजेश सिंह,तारकेश्वर शर्मा, भारती सिंह,संतोष शर्मा, मिथुन सिंह,रंजन सिंह,भारद्वाज कुशवाहा सहित सैकड़ों गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के लाल रॉबिन ठेठ भोजपुरी में कमेंट्री कर मचा रहे हैं तहलका