अखंड अष्टयाम को लेकर कलशयात्रा निकला
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत अंतर्गत कुआरी गाँव में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर जलभरी के लिए कलशयात्रा निकली गयी. गुरुवार को निकाली गई कलश यात्रा में जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व कुमारी कन्याओं ने लाल, पीले रंग के परिधान में सुसज्जित हो कर अपने सर पर कलश रख भगवान के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे.
वहीं गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु भक्त अपने हाथों में भगवा झंडे – पताखा लिए धर्म की जय हो, अधर्म की नाश हो, प्राणियों मे सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो जैसे नारो के साथ भगवान के जयकारों से वहां का वातावरण भक्तिमय हो उठा. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से चलकर कुआरी नहर होते हुए नरायणी नदी के तटपर पहुंची. जहां पंडित मनपुजन तिवारी व सुजीत उपाध्याय के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी की गई है.
जलभरी के बाद श्रद्धालू भक्तों ने कलशयात्रा लेकर यज्ञ स्थल पहुंचे जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तो द्वारा पुजा अर्चना के बाद यज्ञ शुरू किया गया. उक्त मौके पर मुख्य रूप से यज्ञकर्ता अखिलेश तिवारी, इन्देश तिवारी, समाजसेवी पिंटू तिवारी, शैलेश तिवारी, योगेंद्र तिवारी, शशि भूषण उर्फ दारा सिंह,राकेश तिवारी, बीडीसी अंशु तिवारी, पूर्व बीडीसी किरण देवी, रविन्द्र पाण्डेय,विनोद पाण्डेय, देवेंद्र तिवारी, पप्पू रावत, मृतुन्जय कुमार, अनुभव कुमार, उतकर्ष कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल थे.
यह भी पढ़े
इसुआपुर से गोपालगंज में शादी का कार्ड बांटने गये युवक को ट्रक ने मारा टक्कर, मौत
कश्मीर जी-20 वेन्यू और इंवेस्टमेंट-डेस्टिनेशन बन गया है,कैसे?
सीवान कॉंग्रेस के तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर डॉ•विंदुशेखर पाण्डेय को अखिलेश पाण्डेय ने दी बधाई