अखंड अष्टयाम को लेकर निकली कलशयात्रा, बनियापुर विधायक बनें यजमान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बासुदेव नगर में बीएड कालेज के परिसर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अखंड अष्टयाम को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। हर हर महादेव व जय श्रीराम की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चला। दो दिवसीय अखंड अष्टयाम के लिए दर्जनों कन्याओं ने कलश में जलभरी की। कलशयात्रा में यजमान बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह और धर्मपत्नी बबिता देवी की मौजूदगी में आचार्य सुमन बाबा, पुरोहित नागेन्द्र तिवारी ने विधिवत मंत्रोच्चार से जलबोझी कराई ।
कलश यात्रा बड़हिया टोला गांव से मुन्नी मोड़ का भ्रमण करते हुए बासुदेव नगर में बीएड कालेज के परिसर में पहुंची। इसके बाद पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना शुरू हुई।व्यवस्थापक मदन सिंह ने बताया कि रविवार से दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। सोमवार की शाम को हवन पूजन कर पूर्णाहुति होगी।
मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,मदन सिंह, प्रमोद सिंह,सोनू बाबा, डॉ रवि प्रकाश सिंह,बीडीसी चुनमुन बाबा, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
एनसीईआरटी ने क्यों बदल दिया बाबरी विवाद वाला अध्याय?
संसद में नजर आएगी पति-पत्नी की जोड़ी,शपथ ग्रहण होते ही बनेगा इतिहास
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
रघुनाथपर : पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हो गया नव दिवसीय मारूति नंदन महायज्ञ
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ भी ताबड़तोड़ ले रहे हैं नये फैसले
हत्या आरोपी फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार