कलयुगी बेटे पिता को कुदाल से काट डाला.

कलयुगी बेटे पिता को कुदाल से काट डाला.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, 3 युवकों की मौत.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के गोवाही गांव में शनिवार की अहले सुबह मामूली विवाद में पुत्र ने पिता की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गोवाही गांव के चंद्र सिंह (81) के रूप में की गई है। चंद्र सिंह अमीन का काम करते थे। घटना के बाद पुत्र राम विनय सिंह (50) घर से फरार हो गया। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपित पुत्र की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

मृतक की छोटी बहू नीलम कुमारी ने पुलिस को बताया कि सुबह में ससुर व भैंसुर में मूंग की फसल के बंटवारे को लेकर कहासुनी होने लगी। उस समय वह खाना बना रही थी। दोनों की लड़ाई सुनकर बाहर आई तो ससुर ने बहू को सत्तू पिलाने की बात कही। वह सत्तू के लिए घर में गई तब तक पुत्र ने कुदाल से पिता की गर्दन काट दी, जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई।

यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण हत्यारोपी पुत्र को जब तक पकड़ते तब तक वह मौके से फरार हो गया। मृतक के तीन पुत्रों में विनय सिंह सबसे बड़ा है। जबकि दूसरा पुत्र प्रदुमन 15 सालों से घर से फरार है। वहीं सबसे छोटा पुत्र शत्रुघन सिंह पंजाब में रहकर काम करता है। शत्रुघन सिंह की पत्नी नीलम कुमारी ससुराल में रहती है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। वहीं पताही थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं आया है। आवेदन नहीं आने पर चौकीदार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के ढोलबज्जा में एनएच 57 पर खड़े एक ट्रैक्टर से बाइक के टकराने से तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। शनिवार की सुबह तीनों युवक जोगबनी से कुड़वा लक्ष्मीपुर बाइक से बारात जा रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची फारबिसगंज पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।

मृतकों में अवधेश कुमार राम (29) व पवन कुमार राम (34) जोगबनी वार्ड पांच के निवासी थे।  जबकि कौशर आलम (27) जोगबनी खजुरबाड़ी स्थित वार्ड चार का निवासी था। हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पवन छोटे भाई सुमन राम की शादी में अपने दो साथियों के साथ एक ही बाइक से कुड़वा लक्ष्मीपुर बारात जा रहा था कि इस बीच हादसा हो गया। मृतक अवधेश को एक लड़की है। जबकि कौशर और पवन को दो-दो बच्ची हैं। अवधेश और कौशर मोबाइल पार्ट्स का दुकान करता था। पवन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष एनके यादवेन्दु, दारोगा मसरूर आलम व कारी पासवान ने बताया कि ट्रैक्टर से टकराने के बाद तीनों युवक आपस में लपेट कर इस कदर गिरे कि हादसे के बाद बचने का कोई गुंजाइश नहीं बचा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों जोगबनी के निवासी हैं। घटना के बाद तीनों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक निशित ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तीनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक बजरंग राजभर पूर्णिया गुलाबबाग जीरोमाइल दमका निवासी राजा राजभर का पुत्र है।

गिरफ्तार चालक ने बताया कि उसका खाली ट्रैक्टर रोड के किनारे लगा था। बाइक पर सवार तीनों युवक नशे में धुत्त थे। अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। जिसके बाद यह घटना घटी। तीनों में से एक ने हेलमेट पहना हुआ था।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!