सीवान बभनौली के कामेश्वर दुबे का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर हुआ चयन
सीवान नगर परिषद के पूर्व चेेयरमैन हीरा दुबे के संबंधी है कामेश्वर दुबे
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हुए सफल
एयर फोर्स की नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद भी, जारी रखा कैरियर का उड़ान
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:

जब जोर मनुष्य लगाता है पत्थर पानी बन जाता है । राष्ट्रकवि दिनकर की यह पंक्ति सीवान के लालों पर सटीक बैठती है। सीवान की धरती हमेशा मेधा के क्षेत्र में उर्वरा रही है। चाहे वह स्वतंत्रता आंदोलन हो, राजनीति हो या प्रशासनिक क्षेत्र हो। सभी क्षेत्र में सीवान के लाल अपनी मेहनत और लग्न के परिणाम स्वरूप अपनी सफलता हासिल करते हैं। सीवान के इतिहास के पन्ना में जिले के एक लाल की एक सफलता और लिखी जाएगी।
जी हम बात कर रहे हैं सीवान जिले के दरौली प्रखंड के बभनौली गांव निवासी स्व0 रामाशंकर दुबे के पुत्र पूर्व वायुसैनिक कामेश्वर दुबे की। कामेश्वर दुबे वायु सेना से सेवानिवृत होने के बाद वे कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के कोयम्बटूर शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। जिनका श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद चयन हुआ है।
सीवान नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हीरा दुबे के है निकट संबंधी :
बभनौली गांव निवासी स्व0 रामाशंकर दुबे के पुत्र कामेश्वर दुबे रघुनाथपुर प्रखंड के उगो निवासी व सीवान नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन स्व0 हीरा दुबे के निकट के संबंधी है
गोल्ड मेडलिस्ट है कामेश्वर दुबे :
श्री दुबे बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे और मैट्रिक, इंटर स्नातक करने के बाद उन्होंने एमबीए किया और उसमें गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उसके बाद यह सिलसिला रूका नहीं फिर उन्होंने एल0एल0बी0 किया, उसके बाद साइबर लॉ कर उसमें भी टॉपर बनकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
आठ प्रतिभागियों का हुआ है चयन
विगत वर्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक निदेशक के पद पर नियुक्ति निकली थी, जिसमें श्री दुबे भी शामिल हुए जिसमें आठ लोग सफलता हासिल किया है, जिनमें कामेश्वर दुबे का नाम भी सातवें स्थान पर अंकित है।
दो बेटे है सॉफ्टवेयर इंजीनियर
आपको बताते चले कि श्री दुबे का बड़ा पुत्र प्रवीण कुमार दुबे नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जबकि छोटा पुत्र नवीन कुमार दुबे हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वहीं पुत्री काजल दुबे बडोदरा में एमसीए कर रही है।
श्री दुबे के सहायक निदेशक के पद पर चयनित होने की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव बभनौली, सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों ने फोन कर उनको बधाई दी। बधाई देने वालों मे उगो निवासी अनिल कुमार दुबे, मुकुल दुबे, रघुनाथपुर के रवि तिवारी, दामोदरचारी मिश्रा, अरविंद तिवारी आदि ने फोन कर बधाई दिया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई। श्रीनारद मीडिया परिवार भी श्री दुबे के इस सफलता पर बधाई देता है तथा ईश्वर से उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन का कामना करता है।
यह भी पढ़े
क्या नूंह में दंगे के लिए बाहर से लोग आए थे?
No Confidence Motion: 2028 में अच्छी तैयारी के लिए PM का ‘न्योता’
सीवान के मत्स्य कृषक मनोज साहनी काे प्रधानमंत्री से मिलने का मिला निमंत्रण
No Confidence Motion: लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा।
मशरक स्टेशन रोड से साइकिल चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
समस्तीपुर पुलिस ने सुजीत कुमार चौधरी हत्याकांड का किया खुलासा
नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 साइबर ठग को किया गिरफ्तार
पटना में 51 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगायें गये
बड़हरिया: रात्रि प्रहरियों का दो साल से नहीं मिला वेतन
रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये
संघवाद पर संसद संशोधन नहीं कर सकती है-पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई
क्या मणिपुर में अफीम की खेती भी मुख्य कारण है?
अंगदान को बढ़ावा देने की क्यों आवश्यकता है?
ग्रामीण भारत में प्राथमिक शिक्षा की क्या स्थिति है?